Rajasthan में नड्डा करेंगे परिवर्तन यात्रा का आगाज, प्रदेश महामंत्री संगठन चंद्रशेखर ने संभाली कमान

BJP Parivartan Yatra in Rajasthan: बीजेपी का केन्द्रीय नेतृत्व राजस्थान चुनाव की मॉनिटरिंग कर रहा है। पार्टी नेताओं के अनुसार परिवर्तन यात्राओं में प्रदेश के सभी बड़े नेताओं को शामिल किया जाएगा। दो सितंबर से 22 सितंबर तक निकलने यात्राओं के दौरान करीब 72 बड़ी जनसभाएं आयोजित की जाएंगी।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

BJP Parivartan Yatra in Rajasthan: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बजने में अब कुछ ही समय है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में बैठी अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का हर संभव प्रयास कर रही है। सोशल मीडिया से लेकर फील्ड तक में गहलोत सरकार को चौतरफा घेरा जा रहा है। गहलोत सरकार की नाकामियों पर बीजेपी हमलावर हो रही है। अब भाजपा ने गहलोत सरकार के खिलाफ परिवर्तन यात्रा निकालने की तैयारी की है। भाजपा की इस परिवर्तन यात्रा की कमनान प्रदेश महामंत्री संगठन चंद्रशेखर ने संभाल ली है। जहां-जहां से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत होनी है, वह तैयारियों का जायजा लेने पहुंच रहे हैं। हाल ही में उन्होंने उदयपुर और कोटा संभाग के कार्यकर्ताओं के साथ परिवर्तन यात्रा को लेकर संवाद किया।

संबंधित खबरें

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा परिवर्तन यात्रा का श्री गणेश त्रिनेत्र गणेश मंदिर रणथंबौर से करेंगे। परिवर्तन यात्रा त्रिनेत्र गणेश जी शुरू होकर भरतपुर संभाग के विभिन्न जिलों में होते हुए 6 सितम्बर को भरतपुर जिले के रूपवास कस्बे के घटौली के रास्ते से भरतपुर में प्रवेश करेगी। वहीं गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी क्रमश: दूसरी, तीसरी और चौथी परिवर्तन यात्रा को रवाना करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, चार बड़े शुभारंभ के कार्यक्रम के साथ प्रमुख देव स्थानों से यात्रा की शुरुआत होगी। यात्रा 18 दिन में 200 विधानसभाओं से होकर गुजरेगी और इस दौरान 72 बड़ी सभाएं भी होनी प्रस्तावित हैं।

संबंधित खबरें

किसान चौपाल, युवा मोटरसाईकिल रैली, महिलाओं की बैठक और दलित चौपालें भी आयोजित होंगी। इस दौरान परिवर्तन यात्रा साढे आठ हजार किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करेगी। यात्रा में भाजपा की मीडिया टोली और भाजपा का वरिष्ठ नेतृत्व मौजूद रहेगा । केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसलमेर के रामदेवरा में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे। हनुमानगढ़ के गगामेड़ी में नितिन गडकरी हरी झंडी दिखाएंगे। रैली का समापन जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी सभा के साथ होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed