उदयपुर में रफ्तार का कहर.. ट्रेलर और टेंपो की जोरदार टक्कर, 6 लोगों की मौके पर मौत

उदयपुर में ट्रेलर के ऑटो से टकराने से भीषण हादसा हो गया। जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा ट्रेलर का ब्रेक फेल होने के कारण हुआ। वहीं ट्रेलर ड्राइवर हादसे के बाद गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।

उदयपुर में भीषण हादसा

Udaipur Road Accident: उदयपुर के गोगुंदा में हाईवे पर रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां ट्रेलर और ऑटो में टक्कर होने से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद हाईवे से गुजर रहे लोगों ने बेकरिया थाना पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि यह हादसा ट्रेलर का ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ है। इस हादसे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख जताया है। सीएम ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।

ऑटो के उड़े परखच्चे

दरअसल, उदयपुर के गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रेलर और टेंपो की बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार छह लोगों की मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद बेकरिया थाना पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

End Of Feed