Sirohi Accident: गलत दिशा से आ रही जीप की ट्रक से जोरदार भिडंत, 8 लोगों की मौके पर ही मौत, 18 घायल

Sirohi Road Accident: राजस्थान के पिंडवाडा के समीप एक जीप और ट्रक के बीच भिडंत हो गई। जिसमें 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 18 लोग धायल हो गए। जीप में क्षमता से अधिक लोग सवार थे। ये सभी पाली में मजदूरी के लिए जा रहे थे।

सिरोही में दर्दनाक हादसा

मुख्य बातें
  • गलत दिशा में आ रही थी जीप
  • जीप में क्षमता से अधिक थी सवारियां
  • गाड़ी में 29 लोग सवार थे

Sirohi Road Accident: राजस्थान के सिरोही जिले के पिंडवाड़ा इलाके में रविवार रात एक जीप और ट्रक के बीच टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 घायल हो गए। इस घटना के बारे में पुलिस ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि मृतकों में दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। पुलिस के मुताबिक जीप गलत दिशा में जा रही थी और सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। वाहन में क्षमता से अधिक सवारी भी भर रखी थी। गाड़ी में 29 लोग सवार थे। हादसा पिंडवाड़ा हाईवे पर चढ़ते वक्त हुआ। सभी जीप सवार पाली में मजदूरी के लिए जा रहे थे।

मृतकों में दो महिलाए और एक बच्चा शामिल

सिरोही के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। पिंडवाड़ा पुलिस थाने के एसएचओ हमीर सिंह ने बताया कि जीप एक ट्रक से टकरा गई, जिससे पांच पुरुषों, एक बच्चे और दो महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसा उदयपुर-पालनपुर फोरलेन हाईवे (एनएच27) पर कैंटल पुलिया के पास रविवार रात हुआ।

End Of Feed