Rajasthan News: जैसलमेर में जीप और ट्रेलर की आमने-सामने भिड़ंत, महिला सहित चार की मौत, एक घायल

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के जैसलमेर में जीप और ट्रेलर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए। इस भीषण हादसे में एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक आदमी गंभीर रूप से घायल हो गया। शव को स्थानीय लोगों की सहायता से जीप से बाहर निकाला गया।

Rajasthan News: फलसूंड थाना क्षेत्र में जीप और ट्रेलर की आमने-सामने भिड़ंत, महिला सहित चार की मौत, एक घायल

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के जैसलमेर में जीप और ट्रेलर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए। इस भीषण हादसे में एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक आदमी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह से शव को जीप से बाहर निकाला। वहीं, इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया।

सड़क में हुए गड्ढे के कारण हुआ हादसा

दरअसल, पूरा मामला राजस्थान के जैसलमेर के फलसूंड थाना क्षेत्र के मदुरासर गांव के पास का है। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे भुर्जगढ़ की तरफ से एक ट्रेलर फलसूंड की तरफ आ रहा था। वहीं, दूसरी ओर फलसूंड से बाड़मेर के तरफ जीप में सवार लोग बड़नवा गांव जा रहे थे। इसी दौरान मदुरासर गांव के पास सड़क में हुए गड्ढे के कारण ट्रेलर का संतुलन बिगड़ गया। संतुलन बिगड़ने के कारण वह सामने से आ रही जीप से टकरा गया।

एक की हालत गंभीर

टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए। इस भीषण हादसे में एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। शव को स्थानीय लोगों की सहायता से जीप से बाहर निकाला गया। वहीं, एक आदमी बुरी तरह से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि, घायल की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर कर दिया गया।

End Of Feed