दिवाली के लिए जयपुर की रोडवेज तैयार, यात्रियों की सुविधा के लिए बढ़ाए जाएंगे फेरे

Rajasthan Roadways: जयपुर में रोडवेज बसों के संचालन तीन गुना बढ़ाया जाएगा। दिवाली पर अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। रोडवेज की विजिलेंस टीम ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए चोर जेबकतरों से निपटने के लिए प्लान तैयार कर लिया है।

jaipur roadways

यात्री भीड़ को देखते हुए बढ़ सकती है बसों की संख्या

मुख्य बातें
  • दिवाली पर बढ़ते यात्री भार को देखते हुए लिया गया फैसला
  • रोडवेज की विजिलेंस टीम चोर जेबकतरों पर रखेगी पैनी नजर
  • रोजवेज निगम बसों में बिना टिकट यात्रा न हो इसके लिए करेगा जांच

Jaipur News: जयपुर की रोडवेज की पहल से इस बार दिवाली पर यात्रियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। दूरदराज के इलाकों में बैठे वो लोग जो दिवाली के त्योहार पर अपने घर वापस आना और जाना चाहते हैं उनकी बेहतर सुविधा के लिए युद्धस्तर पर तैयारी अंतिम दौर में है। इस बार दिवाली पर बढे़ यात्री भार को ध्यान में रखते हुए रोडवेज की बसों के फेरे भी दो से तीन गुना बढ़ाने की तैयारी हो चुकी है। यही नहीं भीड़भाड़ में सफर करने वाले यात्रियों का सामान पार करने वाले चोर और जेबकतरों पर भी रोडवेज की विजिलेंस टीम पैनी नजर रखेगी।

बता दें कि दिवाली के त्योहारी सीजन में खरीदारी समेत घर की ओर आवाजाही बढ़ने से जयपुर में इन दिनों रोडवेज बसों में काफी यात्रियों की भीड़ देखने को मिल रही है। लेकिन रोडवेज में बसों की संख्या लगातार कम होती दिखाई दे रही थी। बता दें कि सीजन में यात्री भार सामान्य के मुकाबले दो से ढाई गुना तक बढ़ रहा है। ऐसे में रोडवेज निगम की ओर से यात्री भार के मुताबिक बसों के फेरे भी दो से तीन गुना बढ़ाने के लिए योजना बना ली गई है।

यात्री भीड़ को देखते हुए बढ़ सकती है बसों की संख्या

जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान रोडवेज की मानें तो उसके बेड़े में कुल साढ़े तीन हजार के करीब बसें संचालित की जाती हैं। यात्री भार को देखते हुए आबादी के मुताबिक उनके पास अभी पांच हजार बसों की जरूरत है। ऐसे में पहले से ही बसों की कमी से जूझ रहा रोडवेज, बसों की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रहा है। बता दें कि सामान्य यात्री भार के मुकाबले दिवाली में यात्री भार काफी बढ़ा हुआ है।

जेबकतरों से बचाने के लिए स्पेशल टीम

मिली जानकारी के अनुसार जयपुर स्थित प्रदेश के सबसे बड़े सिंधी कैम्प बस स्टैंड के मुख्य प्रबंधक हितेश जांगिड़ के मुताबिक त्योहारी सीजन में आमजन की यात्राएं बढ़ गई हैं। सामान्य दिनों में रोडवेज में 50 हजार यात्रियों का आवागमन होता रहता है। वह इन दिनों औसतन एक लाख से डेढ़ लाख तक हो गया है। आने वाले दिनों में यह यात्री भार बढ़कर ढाई गुना तक पहुंच जाने वाला है। ऐसे में जयपुर रोडवेज निगम ने सभी बसों के फेरे बढ़ाकर दो से तीन करने का निर्णय किया है। इसके साथ ही रोडवेज में बिना टिकट यात्रा न हो सके इसके लिए खास तरह से चेकिंग का इंतजाम भी कर दिया गया है। यात्रियों को चोरों और जेबकतरों से बचाने के लिए भी स्पेशल टीमों का गठन किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited