दिवाली के लिए जयपुर की रोडवेज तैयार, यात्रियों की सुविधा के लिए बढ़ाए जाएंगे फेरे

Rajasthan Roadways: जयपुर में रोडवेज बसों के संचालन तीन गुना बढ़ाया जाएगा। दिवाली पर अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। रोडवेज की विजिलेंस टीम ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए चोर जेबकतरों से निपटने के लिए प्लान तैयार कर लिया है।

यात्री भीड़ को देखते हुए बढ़ सकती है बसों की संख्या

मुख्य बातें

  • दिवाली पर बढ़ते यात्री भार को देखते हुए लिया गया फैसला
  • रोडवेज की विजिलेंस टीम चोर जेबकतरों पर रखेगी पैनी नजर
  • रोजवेज निगम बसों में बिना टिकट यात्रा न हो इसके लिए करेगा जांच

Jaipur News: जयपुर की रोडवेज की पहल से इस बार दिवाली पर यात्रियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। दूरदराज के इलाकों में बैठे वो लोग जो दिवाली के त्योहार पर अपने घर वापस आना और जाना चाहते हैं उनकी बेहतर सुविधा के लिए युद्धस्तर पर तैयारी अंतिम दौर में है। इस बार दिवाली पर बढे़ यात्री भार को ध्यान में रखते हुए रोडवेज की बसों के फेरे भी दो से तीन गुना बढ़ाने की तैयारी हो चुकी है। यही नहीं भीड़भाड़ में सफर करने वाले यात्रियों का सामान पार करने वाले चोर और जेबकतरों पर भी रोडवेज की विजिलेंस टीम पैनी नजर रखेगी।

संबंधित खबरें

बता दें कि दिवाली के त्योहारी सीजन में खरीदारी समेत घर की ओर आवाजाही बढ़ने से जयपुर में इन दिनों रोडवेज बसों में काफी यात्रियों की भीड़ देखने को मिल रही है। लेकिन रोडवेज में बसों की संख्या लगातार कम होती दिखाई दे रही थी। बता दें कि सीजन में यात्री भार सामान्य के मुकाबले दो से ढाई गुना तक बढ़ रहा है। ऐसे में रोडवेज निगम की ओर से यात्री भार के मुताबिक बसों के फेरे भी दो से तीन गुना बढ़ाने के लिए योजना बना ली गई है।

संबंधित खबरें

यात्री भीड़ को देखते हुए बढ़ सकती है बसों की संख्या

संबंधित खबरें
End Of Feed