Rajasthan: राजस्थान में चोरों की ऐसी विदाई कर रही हैरान, पहले मालाएं पहना किया स्वागत

Rajasthan News: कामां थाना इलाके में एक कारोबारी की दुकान में दो युवकों को चोरी करते रंगे हाथों दबोचने के बाद भी उनकी पिटाई नहीं की गई। कारोबारियों ने उनका माला पहना कर स्वागत किया। इसके बाद बाइक पर बैठाकर कामां पुलिस को सौंप दिया। शहर के कारोबारियों की इस नजीर की अब चौतरफा चर्चा हो रही है।

8.

राजस्थान में चोरों को माला पहना किया स्वागत, फिर पुलिस को सौंपा।

मुख्य बातें
  1. दो युवकों को चोरी करते रंगे हाथों दबोचने के बाद भी उनकी नहीं की गई पिटाई
  2. कारोबारियों ने उनका माला पहना कर किया स्वागत और फिर पुलिस को सौंप दिया
  3. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गया है मामला

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जनपद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसे सुनकर हर कोई चौंक गया। चोरों को धरने के बाद पिटाई के तो अनेक मामले सामने आए हैं, मगर इसके उलट चोरों को पकड़ने के बाद उनका फूलमालाओं से लाद स्वागत करने का पहला मामला जानकारी में आया है। दरअसल घटना भरतपुर जनपद के कामां थाना इलाके का है। जिसमें एक कारोबारी की दुकान में दो युवकों को चोरी करते रंगे हाथों दबोचने के बाद भी उनकी पिटाई नहीं की गई। कारोबारियों ने उनका माला पहना स्वागत किया। इसके बाद बाइक पर बैठाकर कामां पुलिस को सौंप दिया।

इतना ही नहीं इससे पहले कारोबारियों ने उन्हें बैठाकर आगे से चारी जैसे घृणित अपराध को दोबारा नहीं करने की सलाह भी दी। घटना कामां कस्बे अंबेडकर चौराहे पर स्थित कारोबारी चेतराम की दुकान की है। शहर के कारोबारियों की इस नजीर की अब चौतरफा चर्चा हो रही है। इधर, पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अब आरोपियों से पूछताछ कर चोरी की और घटनाओं का पता लगाया जा रहा है।

व्यापारियों पर हुआ था मामला दर्जइस पहल के पीछे की वजह गत दिनों व्यापारियों ने एक चोर के पकड़े जाने पर उसकी पिटाई कर दी थी। घटना का वीडियो वायरल होने पर कई कारोबारियों के खिलाफ मामला दर्ज हो गया था। व्यापार महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप अरोड़ा के मुताबिक, शहर के मुख्य बाजार में गत दिनों चोरी करते वक्त एक युवक को व्यापारियों ने रंगे हाथों पकड़ लिया था।

इसके बाद कारोबारियों ने चोर की धुनाई कर दी थी। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। इसके बाद वीडियो में पहचान उजागर हुई तो कई आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज हो गया था। यही वजह थी कि, इस बार चोर के पकड़े जाने पर उसकी पिटाई की बजाय उसे पकड़ कर सीधे पुलिस को सौंपा गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited