राजस्थान: ये हैं कलयुगी मां - बाप, 3 माह की बेटी को नहर में फेंक दिया, वजह जान पुलिस रह गई हैरान

Rajasthan: कलयुगी मां- बाप ने 3 माह की मासूम को इसलिए नहर में फेंक दिया, ताकि उसकी नौकरी सलामत रहे। घटना बीकानेर जिले के छतरगढ़ कस्बे की है। आरोपियों से मामले की वजह जानने के बाद खुद पुलिस दंग रह गई। पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 में हत्या का मामला दर्ज किया है।

राजस्थान में नौकरी बचाने के चक्कर में कलयुगी माता-पिता ने 3 माह की मासूम को नहर में फेंक दिया (सांकेतिक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • बीकानेर में कलयुगी मां- बाप ने 3 माह की मासूम को नहर में फेंक दिया
  • बेटी की हत्या की वजह थी नौकरी
  • पुलिस ने आरोपी दंपत्ति को अरेस्ट कर उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है
Rajasthan: राष्ट्रीय बालिका दिवस यानी कि, 24 जनवरी से महज एक दिन पहले राजस्थान में इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जहां कलयुगी मां- बाप ने 3 माह की मासूम को इसलिए नहर में फेंक दिया, ताकि उसकी नौकरी सलामत रहे। घटना बीकानेर जिले के छतरगढ़ कस्बे की है। आरोपियों से मामले की वजह जानने के बाद पुलिस खुद पुलिस दंग रह गई।
संबंधित खबरें
खाजूवाला डीएसपी विनोद कुमार के मुताबिक, आरोपी पिता ग्राम पंचायत चांडासर में विद्यालय सहायक के पद पर संविदा पर कार्यरत है। नौकरी लगते समय उसने खुद के दो बच्चे होने का शपथ पत्र दिया था। इस बीच उसके चार संतानें हो गई। जिसमें एक बेटी को उसने अपने भाई को गोद दिया हुआ है। उसे शक था कि, हाल ही में पैदा हुई चौथी संतान का जांच में खुलासा हुआ तो उसकी नौकरी खतरे में पड़ सकती है। यही वजह थी कि, आरोपी ने अपनी पत्नी से मिल 3 माह की बेटी को इंदिरा गांधी नहर में जिंदा फेंक दिया।
संबंधित खबरें

बच्ची को फेंका नहर में

खाजूवाला सीओ के मुताबिक, रविवार शाम गांव दियातरा का रहने वाला झंवरलाल अपनी पत्नी के साथ ससुराल आया था। वापस लौटने के दौरान उसने अपनी तीन माह की बेटी अंशिका को छतरगढ़-बीकानेर भारतमाला रोड स्थित पुलिया पर से इंदिरा गांधी नहर में फेंक दिया। इसके बाद आरोपी दंपत्ति मौके से रवाना हो गए। हालांकि मौके पर मौजूद लोग अरोपियों के पीछे भी दौड़े मगर तब तक वे नजरों से ओझल हो चुके थे। आसपास के लोगों ने नहर में छलांग लगाई व मासूम को बाहर निकाला। इसके बाद उसके पेट से पानी निकालने की कोशिश भी की, मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
संबंधित खबरें
End Of Feed