Rajasthan News: जयपुर में कार पर चढ़कर हवा में नोट उड़ा रहा था शख्स, रईसी देखकर लोग रह गए दंग, वीडियो वायरल

Social Media Viral Video:सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रही है। जिसमें एक युवक एक कार पर चढ़ कर पहले दोनों हाथों को हवा में फैलाकर शारूखान वाला पोज देता है। फिर उसके बाद अपने बैग में से रुपए निकाल कर हवा में उड़ाने लगता है।

Rajasthan News: जयपुर में कार पर चढ़कर हवा में नोट उड़ा रहा था शख्स, रईसी देखकर लोग रह गए दंग, वीडियो वायरल

Social Media Viral Video: जयपुर में कार पर चढ़कर एक युवक हवा में नोट उड़ा रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह मामला गौरव टावर जीटी के पास का है, जैसा कि आप वीडियो में देख सकते है। हालांकि इस तरह युवक के हवा में नोट उड़ाने से सड़क पर यातायात बाधित हो रहा था, जसको देखकर लगता है कि पुलिस युवक पर कार्रवाई कर सकती है। लेकिन जो भी हो पब्लिक के तो बल्ले-बल्ले हो गए। हालांकि युवक का यह अंदाज किसी फिल्मी स्टाइल से कम नहीं लग रहा।

शारूखान की तरह दिया पोज

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक एक कार पर चढ़ कर पहले लोगों को अपने पास बुलाता है। फिर दोनों हाथों को हवा में फैलाकर शारूखान वाला पोज देता है। फिर उसके बाद अपने बैग में से रुपए निकाल कर हवा में उड़ाने लगता है। इन कारनामों को देखकर वहां से गुजर रहे किसी अंजान व्यक्ति ने युवक की वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जो खूब वायरल हो रहा है।

युवक पर हो सकती है कार्रवाई

हालांकि युवक के इस कारनामे को लेकर उस पर कार्रवाई भी हो सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक यह वीडियो जयपुर के गौरव टावर जीटी के पास का बताया जा रहा है। युवक के इस हरकत से आसपास कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित हो गया था। लेकिन जो भी हो पब्लिक के तो मजे ही आ गए।

End Of Feed