Rajathan Weather: 15 जुलाई से फिर एक्टिव होगा मॉनसून, आज 22 जिलों में बारिश का Alert, जानें मौसम का IMD अपडेट

Rajasthan Weather: राजस्थान में इन दिनों मॉनसून कमजोर पड़ता नजर आ रहा है। शनिवार को यहां कई जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आज राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं 15 जुलाई से फिर यहां मॉनसून के एक्टिव होने के आसार हैं। आइए जानें कैसा रहेगा आज यहां मौसम का हाल-

weather

राजस्थान का मौसम

Rajasthan Weather: इन दिनों राजस्थान में मॉनसून की बारिश कमजोर पड़ रही है। लेकिन, अभी भी कई जगहों पर हल्की बारिश का दौर जारी है। शनिवार को भी यहां कई जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। वहीं जयपुर में भी अभी बारिश का दौर चल रहा है। मौसम विभाग ने आज 14 जुलाई को राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार आज धौलपुर और भरतपुर में तेज बारिश हो सकती है। साथ ही यहां के 22 जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। विभाग के मुताबिक 15 जुलाई से फिर मॉनसून के एक्टिव होने की उम्मीद है, जिसके बाद यहां कई जिलों में झमाझम बारिश होगी।

कैसा रहेगा आज का मौसम

विभाग के अनुसार राजस्थान में कम बारिश होने का कारण मनॉसून के ट्रफ लाइन का राज्यों के उत्तरी हिस्सों से होकर गुजरना है। आज रविवार 14 जुलाई को धौलपुर और भरपुर सहित कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं 22 जिलों में भी बारिश के आसार जताए गए हैं। वहीं 15 जुलाई से फिर बारिश की गति में तेजी आने के आसार हैं। जिससे कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं शनिवार को राजस्थान के बाड़मेर और जैसलमेर में सबसे ज्यादा तापमान 39.4 दर्ज किया गया।

ये भी जानें- Bihar Weather: बिहार में नहीं थमेगा बारिश का दौर, 26 जिलों में बिजली गिरने के आसार, जानें मौसम पर IMD का अपडेट

राजस्थान के शहरों का तापमान
जोधपुर 38.6
जालौर 38.5
बीकानेर 37.9
भीलवाड़ा 36.6
श्रीगंगानगर 35.3
चूरू 35.0
चित्तौड़गढ़ 34.8
अंता 34.6
डूंगपुर 34.3
जयपुर 33.2
कैसा रहा 13 जुलाई का मौसम

राजस्थान में शनिवार को मॉनसून की खूब बारिश हुई। जिसमें कोटा और जयपुर में जमकर बारिश हुई। इन जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। वहीं जयपुर में थोड़ी-थोड़ी देर में हल्की-हल्की बारिश होती रही। शुक्रवार को भी यहां के कई जगहों में जमकर बारिश हुई।

ये भी जानें- Delhi-NCR Weather: बारिश के बाद खिले लोगों के चेहरे, अब नहीं सताएगी गर्मी, 7 दिन तक बारिश की संभावना

बारिश बढ़ी मुसीबत

शुक्रवार को यहां अनूपगढ़ और घड़साना मंडी में बारिश ने कहर बरसाया। जिससे जगह-जगह पर पानी भर गया। भारी बारिश के कारण लोगों के दुकानों और घरों में पानी भर आया। कई इलाके जलमग्न हो गए। लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited