Rajathan Weather: 15 जुलाई से फिर एक्टिव होगा मॉनसून, आज 22 जिलों में बारिश का Alert, जानें मौसम का IMD अपडेट

Rajasthan Weather: राजस्थान में इन दिनों मॉनसून कमजोर पड़ता नजर आ रहा है। शनिवार को यहां कई जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आज राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं 15 जुलाई से फिर यहां मॉनसून के एक्टिव होने के आसार हैं। आइए जानें कैसा रहेगा आज यहां मौसम का हाल-

राजस्थान का मौसम

Rajasthan Weather: इन दिनों राजस्थान में मॉनसून की बारिश कमजोर पड़ रही है। लेकिन, अभी भी कई जगहों पर हल्की बारिश का दौर जारी है। शनिवार को भी यहां कई जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। वहीं जयपुर में भी अभी बारिश का दौर चल रहा है। मौसम विभाग ने आज 14 जुलाई को राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार आज धौलपुर और भरतपुर में तेज बारिश हो सकती है। साथ ही यहां के 22 जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। विभाग के मुताबिक 15 जुलाई से फिर मॉनसून के एक्टिव होने की उम्मीद है, जिसके बाद यहां कई जिलों में झमाझम बारिश होगी।
कैसा रहेगा आज का मौसम
विभाग के अनुसार राजस्थान में कम बारिश होने का कारण मनॉसून के ट्रफ लाइन का राज्यों के उत्तरी हिस्सों से होकर गुजरना है। आज रविवार 14 जुलाई को धौलपुर और भरपुर सहित कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं 22 जिलों में भी बारिश के आसार जताए गए हैं। वहीं 15 जुलाई से फिर बारिश की गति में तेजी आने के आसार हैं। जिससे कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं शनिवार को राजस्थान के बाड़मेर और जैसलमेर में सबसे ज्यादा तापमान 39.4 दर्ज किया गया।
End of Article
Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें

Follow Us:
End Of Feed