Rajasthan Weather Today: राजस्थान में बदली मानसून की चाल, इस दिन से फिर होगी झमाझम बारिश; जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में अब मानसून की चाल धीमी पड़ने लगी है। लेकिन मौसम विभाग के अनुसार, 3 से 4 दिन के भीतर प्रदेश में मानसून के बार फिर जोर पकड़ेगा। इस बीच विभाग ने कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है।
राजस्थान में बदली मानसून की चाल
- राजस्थान में धीमी पड़ी मानसून की चाल
- IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट
- उदयपुर में होगी भारी बारिश
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी है। यहां पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। कहीं तेज बारिश है तो कहीं रिमझिम-रिमझिम बारिश बरस रही है, जिससे प्रदेश के तापमान में कमी आई है और यहां का मौसम कूल-कूल बना हुआ है। इस बीच मौसम विभाग ने 25 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित आसपास के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है।
राजस्थान में IMD का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें सीकर, नागौर, पाली, जालौर, सिरोही, प्रतापगढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, अलवर, जयपुर, अजमेर, टोंक, बूंदी, कोटा, झालावाड़, बारां, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर और दौसा जिले में बारिश, आंधी और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, उदयपुर, सिरोही, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद में भारी बारिश का अलर्ट जारी है।
ये भी पढ़ें - Haldwani Rain: पहाड़ों में तबाही का मंजर, तेज बहाव में बहा बाइक सवार, अलर्ट मोड पर पुलिस और जिला प्रशासन
इस दिन से फिर सक्रिय होगा मानसून
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, मानसून ट्रफ लाइन के हिमालय की ओर शिफ्ट होने के कारण राजस्थान में आगामी 3 से 4 दिनों में बारिश की गतिविधियां कम होने वाली हैं। इसके बाद 16 जुलाई से मानसून एक बार फिर सक्रिय होगा और प्रदेश में झमाझम बारिश होगी। विभाग ने ये भी बताया कि अगले सप्ताह सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है।
कहां हुई सबसे अधिक बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि इस बार राजस्थान में औसत से अधिक बारिश हुई है। जानकारी के अनुसार, प्रदेश में सामान्य से 16.52 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है। 16 जुलाई के बाद से फिर बारिश की शुरुआत होगी। बता दें कि 24 घंटे के भीतर टोंक में 66 एमएम सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited