Rajasthan Weather Report: गर्मी-उमस से राजस्थान बेहाल, मॉनसून हुआ ठन-ठन गोपाल; जानें 5 दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल

Rajasthan Weather Report: राजस्थान के अनेक इलाकों में सामान्य से अधिक गर्मी महसूस की जा रही है। उमस से लोग परेशान हैं। आइये जानते हैं कि राज्य में कब तक बारिश होगी?

Rajasthan Weather News

राजस्थान का मौसम

Rajasthan Weather Report: मॉनसून सक्रिय होने के बाद अब ठेंगा दिखा रहा है। हल्की-फुल्की बारिश से गर्मी से निजात तो नहीं मिल रही, लेकिन उमस परेशान कर रही है। राज्य की राजधानी समेत अन्य इलाकों में कई दिन से अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है और लोग उमस से परेशान हैं। हालांकि, बीते चौबीस घंटे में राज्य के चित्तौड़गढ़ व जोधपुर जिले में कई जगह भारी बारिश दर्ज की गई। दिन में धूप निकलने के बाद पारा और बढ़ जाता है, जिससे लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आइये जानते हैं कि आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहने वाला है?

यह भी पढ़ें- बिहार में रूठा मॉनसून! अच्छी बारिश के इंतजार में बीता सावन का पहला दिन, जानें कब झूमकर बरसेंगे बदरा

जानें कहां कितना तापमान

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार इस समय राज्य के भरतपुर, जयपुर, बीकानेर संभाग में अधिकतम तापमान 36-43 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है जो कि सामान्य से 2 से 5 डिग्री सेल्सियस ऊपर हैं। हवा में नमी की मात्रा अधिक होने के कारण उमस भरी गर्मी आगामी 24 घंटों के दौरान जारी रहने की संभावना है। तत्पश्चात अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है। इसके अनुसार आज मंगलवार को भरतपुर, जयपुर, कोटा संभाग तथा शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश व एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है।

राजस्थान में 5 दिन मौसम का हाल

राजस्थान में अगले पांच दिन भी भारी बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। बुधवार यानी 24 जुलाई की दोपहर हल्की फुल्की बौछारें पड़ सकती हैं। इस दिन अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वहीं, 25 जुलाई को 38 डिग्री अधिकतम और न्यूनतम 31 डिग्री सेल्सियस तापमान रहेगा। इस दिन भी बादल तो छाए रहेंगे, लेकिन बारिश होगी इसकी कोई गारंटी नहीं। उधर, 26 जुलाई को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और अधिकतम-न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 और 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा। इसी प्रकार 27 जुलाई को आंशिक रूप से बदली के बीच अधिकतम-न्यूनतम तापमान 40 और 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा। वहीं, 28 जुलाई को छिटपुट गरज के साथ आंधी-पानी दर्ज किया जाएगा। इस दिन अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

24 घंटे में बारिश का अलर्ट

वहीं, पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा व अजमेर संभाग के अनेक स्थानों पर आगामी चार-पांच दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के 24 घंटे में राज्य में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा तथा चित्तौड़गढ़ व जोधपुर जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सबसे अधिक बारिश चित्तौड़गढ़ के भोपालसागर में 98 मिलीमीटर व जोधपुर के तिवरी में 92 मिलीमीटर दर्ज की गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited