Rajasthan Weather Report: गर्मी-उमस से राजस्थान बेहाल, मॉनसून हुआ ठन-ठन गोपाल; जानें 5 दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल

Rajasthan Weather Report: राजस्थान के अनेक इलाकों में सामान्य से अधिक गर्मी महसूस की जा रही है। उमस से लोग परेशान हैं। आइये जानते हैं कि राज्य में कब तक बारिश होगी?

राजस्थान का मौसम

Rajasthan Weather Report: मॉनसून सक्रिय होने के बाद अब ठेंगा दिखा रहा है। हल्की-फुल्की बारिश से गर्मी से निजात तो नहीं मिल रही, लेकिन उमस परेशान कर रही है। राज्य की राजधानी समेत अन्य इलाकों में कई दिन से अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है और लोग उमस से परेशान हैं। हालांकि, बीते चौबीस घंटे में राज्य के चित्तौड़गढ़ व जोधपुर जिले में कई जगह भारी बारिश दर्ज की गई। दिन में धूप निकलने के बाद पारा और बढ़ जाता है, जिससे लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आइये जानते हैं कि आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहने वाला है?

जानें कहां कितना तापमान

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार इस समय राज्य के भरतपुर, जयपुर, बीकानेर संभाग में अधिकतम तापमान 36-43 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है जो कि सामान्य से 2 से 5 डिग्री सेल्सियस ऊपर हैं। हवा में नमी की मात्रा अधिक होने के कारण उमस भरी गर्मी आगामी 24 घंटों के दौरान जारी रहने की संभावना है। तत्पश्चात अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है। इसके अनुसार आज मंगलवार को भरतपुर, जयपुर, कोटा संभाग तथा शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश व एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है।

End Of Feed