Rajasthan Weather today: राजस्थान में बढ़ी उमस, कब होगी राहत की बारिश; जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
Rajasthan Weather today: राजस्थान में बारिश का दौर थमने लगा है। प्रदेश के कुछ जिलों में छिटपुट बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने आज 4 जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार आने वाले दिनों भी प्रदेश का मौसम ऐसा ही बना रहेगा।
राजस्थान में आज मौसम का हाल
Rajasthan Weather today: राजस्थान में मानसून कमजोर पड़ने लगा है। 1 अगस्त से 15-16 अगस्त क प्रदेश में झमाझम बारिश हुई। लेकिन उसके बाद से मानसून की गति धीमी पड़ने लगी। भारी बारिश के बाद अब राजस्थान के लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने 22 अगस्त से बारिश का दौर फिर शुरू होने के अनुमान लगाए हैं। हालांकि मौसम में समय-समय पर बदलाव होता रहता है।
वो कहते हैं न कि ये मौसम है जनाब, कब बदल जाए क्या पता। इसी प्रकार राजस्थान में मौसम की चाल देखने को मिल रही है। एक दिन बारिश झमाझाम बारिश का अलर्ट होता है तो दूसरे दिन नो अलर्ट। मौसम विभाग मौसमी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। उसके अनुसार, समय-समय पर अलर्ट जारी किया जा रहा है। बता दें कि आज राजस्थान के 5 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदेश में छिटपुट बारिश का दौर जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें - Bharat Band 2024: यूपी में भारत बंद का प्रभाव, ये सेवाएं रहेंगी चालू; जानें बिहार, दिल्ली और राजस्थान में क्या असर
राजस्थान के इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने राजस्थान के टोंक, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा झुंझुनू, सीकर, जयपुर, अलवर और धौलपुर में हल्की बारिश के साथ 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। इन जिलों में बारिश और हवाओं से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
आगामी दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग ने आज के मौसम के साथ आने वाले दिनों में राजस्थान में मौसम का हाल कैसा रहेगा, इसकी जानकारी दी है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार यानी 22 अगस्त को सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़ और चित्तौड़गढ़ में बारिश की संभावना है। 23 अगस्त को भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 24 अगस्त को भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, कोटा और झालावाड़ में भारी बारिश का अलर्ट है। 25 अगस्त को मौसम विभाग ने राजसमंद, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बता दें कि मौसमी गतिविधियों को देखते हुए मौसम विभाग के अलर्ट में बदलाव भी किए जा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited