Rajasthan Weather today: राजस्थान में बढ़ी उमस, कब होगी राहत की बारिश; जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल

Rajasthan Weather today: राजस्थान में बारिश का दौर थमने लगा है। प्रदेश के कुछ जिलों में छिटपुट बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने आज 4 जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार आने वाले दिनों भी प्रदेश का मौसम ऐसा ही बना रहेगा।

राजस्थान में आज मौसम का हाल

Rajasthan Weather today: राजस्थान में मानसून कमजोर पड़ने लगा है। 1 अगस्त से 15-16 अगस्त क प्रदेश में झमाझम बारिश हुई। लेकिन उसके बाद से मानसून की गति धीमी पड़ने लगी। भारी बारिश के बाद अब राजस्थान के लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने 22 अगस्त से बारिश का दौर फिर शुरू होने के अनुमान लगाए हैं। हालांकि मौसम में समय-समय पर बदलाव होता रहता है।

वो कहते हैं न कि ये मौसम है जनाब, कब बदल जाए क्या पता। इसी प्रकार राजस्थान में मौसम की चाल देखने को मिल रही है। एक दिन बारिश झमाझाम बारिश का अलर्ट होता है तो दूसरे दिन नो अलर्ट। मौसम विभाग मौसमी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। उसके अनुसार, समय-समय पर अलर्ट जारी किया जा रहा है। बता दें कि आज राजस्थान के 5 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदेश में छिटपुट बारिश का दौर जारी रहेगा।

राजस्थान के इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने राजस्थान के टोंक, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा झुंझुनू, सीकर, जयपुर, अलवर और धौलपुर में हल्की बारिश के साथ 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। इन जिलों में बारिश और हवाओं से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।

End Of Feed