Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मानसून एक्टिव, 30 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट; अगले 4 दिन तक झमाझम बरसेंगे मेघ

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा है। राज्य में मानसून के एक्टिव होने और बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने राजस्थान के आने वाले 4-5 दिनों तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है।

राजस्थान में फिर एक्टिव हुआ मानसून

Rajasthan Weather Today: पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक मानसून ने भारत के कई राज्यों में कोहराम मचा रखा है। भारी बारिश के कारण कई राज्यों में नदियां उफान पर है। लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यूपी-बिहार के साथ राजस्थान में भी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बनी हुई है। कई क्षेत्रों में नदियां उफान पर है और उनके आसपास रहने वाले लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। इस बीच मौसम विभाग ने राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि आईएमडी ने पूरे राज्य में आंधी-बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान में पिछले दिनों मानसून कमजोर पड़ने लगा था और इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से जूझना पड़ रहा था। लेकिन राजस्थान में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है और इससे प्रदेश में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। एक्टिव हुए मानसून को देखते हुए IMD ने राज्य के करीब 30 जिलों में आज बारिश होने की संभावना जताई है। आइए बारिश के पूर्वानुमान के बीच आपको बताएं कैसा रहेगा आज राजस्थान में मौसम का हाल -

राजस्थान के इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने राजस्थान के पाली, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, जालोर, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, राजसमंद, प्रतापगढ़, कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, भीलवाड़ा, टोंक, अजमेर, जयपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, भरतपुर, धौलपुर, सीकर, अलवर, नागौर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू और गंगानगर में गरज-चमक के साथ बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है।
End Of Feed