Rajasthan Weather Today: राजस्थान में फिर शुरू हुआ भारी बारिश का सिलसिला, कोटा-चित्तौड़गढ़ समेत इन जिलों में बरसेंगे झमाझम मेघ
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में भारी बारिश का दौर अभी भी जारी है। यहां कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के 22 जिलों में बारिश की संभावना जताई है।
राजस्थान में झमाझम बारिश का अलर्ट
मुख्य बातें
- राजस्थान के मानसून मेहरबान
- 22 जिलों में बारिश की संभावना
- 6 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मानसून जून महीने से ही मेहरबान नजर आ रहा है। जून, जुलाई और अगस्त में सामान्य से अधिक बारिश होने के बाद अब सितंबर में भी अधिक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। अगस्त के अंत और सितंबर महीने की शुरुआत राज्य में बारिश के साथ हुई। रविवार रात कई जिलों में तेज बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है। इस बीच मौसम विभाग ने 22 जिलों में बारिश की संभावना जताई, जिसमें से 6 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आइए आपको बताएं कैसा रहेगा आज प्रदेश में मौसम का हाल, किन जिलों में होगी बारिश, कहां जारी किया गया येलो अलर्ट -
राजस्थान के 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने राजस्थान के 6 जिले कोटा, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बारां और झालावाड़ में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में आज झमाझम बारिश होगी, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। बारिश से मौसम सुहावना हो जाएगा और तापमान में भी कमी आएगी।
ये भी पढ़ें - Bihar Weather Today: बिहार में धीमी पड़ी मानसून की चाल, इन 3 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, आज राजधानी जयपुर, सीकर, सवाई माधोपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, राजसमंद और बूंदी में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश के आसार हैं।
पिछले 24 घंटों में इन जिलों में झमाझम बरसे मेघ
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सीकर के नीमकाथाना में सबसे अधिक बारिश 63 मिमी दर्ज की गई। उसके बाद अजमेर के नसीराबाद में 27, बारां के छबड़ा में 25, जयपुर के सांगानेर में 18, उदयपुर के कोटड़ा, जोधपुर के शेरगढ़ में 14 और पाली में 12 मिमी बारिश दर्ज की गई।
ये भी पढ़ें - आज का मौसम, 02 September 2024 LIVE: आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, दिल्ली में हुई बरसात
राजस्थान के इन जिलों में हुई सबसे अधिक बारिश
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सबसे अभी तक सबसे अधिक बारिश जयपुर में हुई है। यहां 792 एमएम बारिश दर्ज की गई है। उसके बाद कोटा में 765.7, अलव में 742, भरतपुर में 677.3, अजमेर में 668.5, नागौर में 574, उदयपुर में 519.4, सीकर में 498.1, जोधपुर में 447.6 और बीकानेर में 407.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
varsha kushwaha author
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited