Rajasthan Weather Today: राजस्थान में झमाझम बारिश का दौर, इन जिलों में जमकर बरसेंगे मेघ: जानें पूरे सप्ताह कैसा रहेगा मौसम का हाल

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मानसून फिर मेहरबान होने लगा है। शनिवार को हुई झमाझम बारिश के बाद से पूरे सप्ताह भारी बारिश से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने 11 अगस्त से 18 अगस्त तक झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है।

राजस्थान में आज मौसम का हाल

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मानसून की चाल एक बार फिर बदली-बदली नजर आ रही है। बीते दिनों धीमी हुई मानसून की रफ्तार फिर तेज होने लगी है। शनिवार को कई जिलों में भारी बारिश के बाद मौसम विभाग ने आने वाले सप्ताह में कई जिलों में भारी बारिश से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। जहां एक तरफ लोगों के चेहरे बारिश से खिले हुए हैं वहीं दूसरी तरफ शनिवार को हुई झमाझम बारिश के बाद कई स्थानों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई। जगह-जगह पानी भरा होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई। इतना ही नहीं कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। इस बीच मौसम विभाग ने राजस्थान के 8 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और 15 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। शेष जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। आइए आपको बताएं किन जिलों में जारी किया गया है ऑरेंज और येलो अलर्ट -

राजस्थान के इन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने राजस्थान के कई जिलों में अति भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में झुंझुनू, सीकर, अजमेर, टोंक, जयपुर, दौसा, भरतपुर और धौलपुर शामिल हैं। यहां तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है। बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।

इन जिलों में जारी बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अलवर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, झालावाड़, बारां, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, पाली, नागौर, हनुमानगढ़, जोधपुर और चूरू शामिल हैं। मौसम विभाग ने बताया कि यहां गरज-चमक के साथ बारिश होगी। बारिश से यहां का मौसम सुहावना बना रहेगा।

End Of Feed