Rajasthan Weather Today: राजस्थान में कहर बनकर बरस रहे बदरा, इन 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; जानें आज मौसम का हाल

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में भारी बारिश का सिलसिला जारी है और आने वाले दिनों में भी जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज राजधानी जयपुर समेत 22 जिलों में बारिश की संभावना जताई है।

राजस्थान में झमाझम बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में बारिश का कहर जारी है। राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। बारिश से जगह-जगह जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। सड़के जलमग्न होने लगी हैं। पानी भरा होने के कारण यातायात व्यवस्था भी प्रभावित है। लोगों को स्कूल-कॉलेज और ऑफिस जाने में सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राजस्थान में इस सीजन रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है। बताया जा रहा है कि सीजन में सामान्य से करीब 58 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है और आने वाले दिनों में भी बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने मौसमी गतिविधियों को देखते हुए प्रदेश में विभिन्न प्रकार के अलर्ट जारी किए हैं। इस दौरान प्रदेश में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा राजस्थान में आज और आने वाले दिनों में मौसम का हाल -

राजस्थान में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने राजस्थान में भारी बारिश के विभिन्न अलर्ट जारी किए हैं। विभाग ने राजस्थान के धौलपुर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इस जिले में रहने वाले लोगों को घरों में सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है। विभाग ने इस दौरान भरतपुर और बारां में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

End Of Feed