Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मानसूनी बारिश, 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट; जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में कहीं अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है तो कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट। इसके साथ ही आने वाले दिनों में भी राजस्थान का मानसून का दौर जारी रहेगा। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत रहेगी।
राजस्थान में झमाझम बारिश का अलर्ट
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है। यहां पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के चलते नदियां उफान पर है। कई जिलों में हो रही लगातार बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। जलभराव के कारण लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। नदियों के बढ़ते जलस्तर के कारण किनारे पर रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। इस बीच मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश के विभिन्न अलर्ट जारी किए हैं।
मौसम विभाग ने राजस्थान के 7 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और 13 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन सभी जिलों में 41 से 61 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। साथ ही बिजली गिरने की आशंका है। तेज हवाओं और बारिश से शहर का मौसम सुहावना बना रहेगा। आइए आपको बताएं किस जिले में मौसम का कौन-सा अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ें - UP Weather Today: यूपी के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, उमस भरी गर्मी से मिली राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
राजस्थान के 7 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
राजस्थान में मानसून मेहरबान है। यहां पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज भी राजस्थान में बारिश के विभिन्न अलर्ट जारी किए हैं। विभाग ने राजस्थान के 7 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में नागौर, जयपुर, पाली, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा और बूंदी में शामिल है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ अति भारी बारिश की संभावना है।
इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने 13 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग सीकर, झुंझुनू, अलवर, दौसा, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद और जोधपुर में येलो अलर्ट जारी किया है।
कल का मौसम
राजस्थान में 17 अगस्त को भी भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने पाली और भीलवाड़ा में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि राजसमंद, चित्तौड़गढ़, सिरोही, जालौर, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, अजमेर, बूंदी, कोटा, झालावाड़, झुंझुनू और अलवर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
गोवा में पैराग्लाइडिंग के दौरान दर्दनाक हादसा, रस्सी टूटने से चट्टान हुई टक्कर, पुणे की युवती और ऑपरेटर की मौत
महाकुंभ में हर्षा रिछारिया के बाद MP की मोनालिसा वायरल, सोशल मीडिया पर खूबसूरती ने किया मंत्रमुग्ध, लोगों से छिपती दिखी Viral Girl
Bihar Weather Today: बिहार में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन, दिन में धूप ने भी नहीं दिलाई ठंड से राहत, अभी जारी रहेगा सर्दी का सितम
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में कड़ाके की ठंड से कांपे लोग, IMD ने जारी किया कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited