Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मानसूनी बारिश, 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट; जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में कहीं अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है तो कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट। इसके साथ ही आने वाले दिनों में भी राजस्थान का मानसून का दौर जारी रहेगा। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत रहेगी।

राजस्थान में झमाझम बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है। यहां पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के चलते नदियां उफान पर है। कई जिलों में हो रही लगातार बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। जलभराव के कारण लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। नदियों के बढ़ते जलस्तर के कारण किनारे पर रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। इस बीच मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश के विभिन्न अलर्ट जारी किए हैं।

मौसम विभाग ने राजस्थान के 7 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और 13 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन सभी जिलों में 41 से 61 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। साथ ही बिजली गिरने की आशंका है। तेज हवाओं और बारिश से शहर का मौसम सुहावना बना रहेगा। आइए आपको बताएं किस जिले में मौसम का कौन-सा अलर्ट जारी किया है।

राजस्थान के 7 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

राजस्थान में मानसून मेहरबान है। यहां पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज भी राजस्थान में बारिश के विभिन्न अलर्ट जारी किए हैं। विभाग ने राजस्थान के 7 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में नागौर, जयपुर, पाली, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा और बूंदी में शामिल है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ अति भारी बारिश की संभावना है।

End Of Feed