Rajasthan Weather Today: राजस्थान में एक्टिव हुआ मानसून, कई जिलों में आज बारिश की संभावना; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
Rajasthan Weather Today: सावन की शुरुआत के साथ राजस्थान में भी मानसून रफ्तार पकड़ रहा है। मौसम विभाग ने इस बीच 20 से 30 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं और हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
राजस्थान का मौसम
Rajasthan Weather Today: सावन की शुरुआत से देशभर में मानसून फिर एक्टिव हो गया है। कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। यूपी-उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान सहित कई राज्यों में बारीश का दौर पुनः शुरू हो गया है। राजस्थान में मानसून मेहरबान है। मानसून की ट्रफ लाइन राजस्थान के कुछ जिलों से गुजर रही है, जिसके चलते यहां बारिश का सिलसिला जारी है। वहीं कुछ जिलों में लोग उमस भरी गर्मी से परेशान नजर आ रहे है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में जहां पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई है, वहीं पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बारिश की बौछार हुई। बूंदाबांदी के बाद लोगों को चिपचिपी गर्मी से जूझना पड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम के पूर्वानुमान के बीच आइए जानें किन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है -
राजस्थान के इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, जोधपुर, जैसलमेर, अजमेर, भीलवाड़ा और राजसमंद में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा जयपुर, सवाई माधोपुर, धौलपुर, करौली, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा में झालावाड़ में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ भारी मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इन जिलों में 20 से 30 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।
अगले तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 24 जुलाई को जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर के अलावा पूरे जयपुर में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच झुंझुनू, दौसा, सवाई माधोपुर,सीकर, जयपुर, टोंक, अलवर, भरतपुर, धौलपुर और झालावाड़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 25 जुलाई को आईएमडी ने भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, कोटा, झालावाड़, उदयपुर,प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, बारां, झुंझुनू और टोंक में भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Traffic Diversion: आज नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर जानें से बचें, 14 दिसंबर तक इन रास्तों पर बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
Greater Noida: 25 हजार के इनामी बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से हुआ घायल
Azamgarh: श्रद्धालुओं से भरी वैन की ट्रॉली से टक्कर, एक महिला की मौत और 22 घायल, सीएम योगी ने जताया दुख
आज का मौसम, 11 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
ममता की हत्या! झारखंड में मां ने नवजात को नदी में फेंका, बच्ची की मौत; महिला अरेस्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited