Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मानसून मेहरबान, 31 जिलों में भारी बारिश के आसार; IMD ने जारी किया अलर्ट

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है। यहां अधिकतर जिलों में झमाझम बारिश होने से मौसम सुहावना बना हुआ है। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी भारी बारिश की संभावना जताई है।

राजस्थान में झमाझम बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में बीते दिनों कमजोर हुए मानसून ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। राजस्थान के अधिकांश जिलों में भारी बारिश से अति भारी बारिश का दौर जारी है। बारिश से जहां एक तरफ लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी तरफ जगह-जगह जलभराव से लोगों को बाहर आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कुछ स्थानों पर यातायात व्यवस्था भी प्रभावित है। मौसम विभाग ने इस बीच राजस्थान में बाारिश के विभिन्न प्रकार के अलर्ट जारी किए हैं। आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार 5 जिलों में रेड अलर्ट, 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 15 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। आइए आपको बताएं किस जिले में विभाग ने कौन सा अलर्ट जारी किया है।

राजस्थान के 5 जिलों में रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने राजस्थान में विभिन्न अलर्ट जारी किए हैं। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज प्रदेश के 5 जिलों में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में सिरोही, डुंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और उदयपुर शामिल हैं। इस दौरान लोगों को कम से कम बाहर निकलने के लिए और घरों में सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है।

राजस्थान के 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

आईएमडी ने प्रदेश के 11 जिलों में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में बाड़मेर, जालौर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, कोटा, झालावाड़, सवाई माधोपुर और बारां शामिल हैं। इन जिलों में बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।

End Of Feed