Rajasthan Weather: राजस्थान पहुंच रहा मॉनसून, आंधी-बारिश का अलर्ट; जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

Rajasthan weather: राजस्थान में गर्मी ने कहर बरसा रखा है। भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। हालांकि, विभाग ने राजस्थान के भरतपुर, बारां और धौलपुर समेत कई जगहों पर बारिश की संभावना जताई है। वहीं कई जगहों पर तेज हवाएं भी चलेंगी। जानिए राजस्थान में कैसा रहेगा आज का मौसम-

राजस्थान में मानसून की एंट्री!

Rajasthan weather: राजस्थान में इन दिनों लगातार मौसम के मिजाज में बदलाव नजर आ रहा है। यहां के कई इलाकों में तापमापी पारा बढ़ता जा रहा है। बदलते मौसम के तेवर ने गर्मी और हीटवेव से लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। लू के कहर से दिन हो या रात लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। ऐसे में लोगों को बस अब मॉनसून का इंतजार है। वहीं विभाग ने राजस्थान के अलवर, भरतपुर, आरां और धौलपुर सहित 13 शहरों में बारिश के उम्मीद जताई है। इन जगहों पर बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

राजस्थान में कल भारी गर्मी पड़ी। श्रीगंगानगर 44.4 डिग्री के साथ सबसे गरम शहर था। वहीं धौलपुर 44 डिग्री रहा। लेकिन, अब यहां कई जगहों पर बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही पूर्वी इलाकों जैसे- बीकानेर कोटा और में बारिश होने की संभावना है।

कैसा रहेगा आज का मौसम

विभाग के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, धौलपुर, कोटा, सवाई, और सीकर में बारिश हो सकती है। इसे लेकर विभाग ने इन इलाकों पर बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही पश्चिम इलाकों हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में बारिश होने की संभावना है। इन इलाकों में मेघगर्जन के साथ 30 से 40km प्रति घंटा की रफ्तार से हवा भी चलेगी।

End Of Feed