Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम का बदला रंग, कहीं बारिश तो कहीं लू का कहर जारी, जानें आज का हाल

Rajasthan weather: राजस्थान में गर्मी ने कहर बरसा रखा है। भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। हालांकि, विभाग ने राजस्थान में उदयपुर समेत कई जगहों पर बारिश की संभावना जताई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। जानिए राजस्थआन में कैसा रहेगा आज का मौसम

राजस्थान का मौसम

Rajasthan weather: राजस्थान में इन दिनों लगातार मौसम के मिजाज में बदलाव नजर आ रहा है। राज्य में मॉनसून के दस्तक देने में अभी समय है। लेकिन, कई जिलों में प्री-मॉनसून की बारिश होने से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली थी। लेकिन, फिर से राजस्थान के तापमान में उछाल आया है, अब फिर से यहां के कई इलाकों में तापमापी पारा बढ़ता जा रहा है। बदलते मौसम के तेवर ने गर्मी और हीटवेव से लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। लू के कहर से दिन हो या रात लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में लोगों को बस अब मॉनसून का इंतजार है। हालांकि, विभाग ने राजस्थान के कोटा और उदयपुर के कई जगहों में बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। वहीं पश्चिम राजस्थान में 18 जून को मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

आज कैसा रहेगा मौसम ?

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में 19 जून से लेकर 23 तक बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही उदयपुर, जयपुर, कोटा और बीकानेर मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों में होने के आसार हैं। लेकिन, इससे पहले आईएमडी ने आने वाले 48 घंटों में राजस्थान के बीकानेर, भरतपुर, जयपुर संभागों में अधिकतम तापमान 44 से 47 डिग्री रहने की चेतावनी दी है। वहीं कहीं-कहीं पर गर्म हवाएं भी चलेंगी। वहीं विभाग ने आज 18 जून को राजस्थान के ज्यादातर जिलों में लू का कहर देखते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया है।

इन इलाकों में हुई बारिश

End Of Feed