Rajasthan Weather: राजस्थान में गर्मी और लू का कहर जारी, इन जिलों में येलो अलर्ट; जानें आज का मौसम

Rajasthan weather: राजस्थान में बदलते मौसम का दौर जारी है। कई दिनों से गर्मी से बेहाल राजस्थान में प्री मॉनसून बारिश से राहत तो मिली है। लेकिन, कई जिलों में भीषण गर्मी और तेज धूप से लोगों का हाल बेहाल है। ऐसे में सभी को बारिश का इंतजार है। वहीं विभाग ने गर्मी का कहर देखते हुए आज येलो अलर्ट जारी कर दिया है-

आज राजस्थान का मौसम

Rajasthan weather: राजस्थान में इन दिनों लगातार मौसम के मिजाज में बदलाव नजर आ रहा है। राज्य में मॉनसून के दस्तक देने में अभी समय है। लेकिन, कई जिलों में प्री-मॉनसून की बारिश हो रही है। लेकिन, अब फिर से यहां के कई इलाकों में तापमापी पारा बढ़ता जा रहा है। बदलते मौसम के तेवर ने गर्मी और हीटवेव से लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। राजस्थान में तापमान ने एक बार फिर उछाल मारा है। लू के कहर से दिन हो या रात लोगों को राहत नहीं मिल रही है। इसके साथ ही राजस्थान में धौलपुर, चूरू, संगरिया, पिलानी और करौली समेत कई जिलों का तापमान 45 डिग्री तक पहुंच चुका है। ऐसे में लोगों को सिर्फ बारिश का इंतजार है। वहीं रविवार को उत्तर और पश्चिम हिस्सों में गर्मी के कहर से लोग अधिक परेशान रहे। विभाग ने गर्मी के कारण पहले ही यहां का तापमान 44 से 46 डिग्री तक जाने का अनुमान लगाया था। आइए जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

कैसा रहेगा आज का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आज सोमवार को राजस्थान के तापमान में कल से बढ़ोतरी के आसार हैं। इसके साथ ही बीकानेर, भरतपुर और जयपुर के कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान 44 से 47 डिग्री तक पहुंचने की आशंका जताई गई है। ऐसे में गर्मी से सावधानी बरतने की जरूरत है। यहां लगातार तापमान में बढ़ोतरी होने से दिन में भी गर्म हवाएं चलेंगी। वहीं रात को भी गर्मी से राहत के कोई उम्मीद नहीं है। मौसम के कहर को देखते हुए विभाग ने 9 जिलों में आज लू का अलर्ट जारी कर दिया है।

End Of Feed