Rajasthan Weather Today: राजस्थान में आंधी-तूफान का येलो अलर्ट, इन जिलों में बारिश के आसार, जानें आज मौसम का हाल

Rajasthan weather: राजस्थान में इन दिनों मौसम का उतार-चढ़ाव बना हुआ है। यहां से पश्चिम विक्षोम गुजर रही है, जिससे लोगों को हीटवेव और लू से राहत मिली है। वहीं आज यानी गुरुवार को यहां कई जिलों में आंधी-तूफान और मेघ गर्जन के साथ बारिश होने के आसार हैं। जिसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। जानिए अपने जिले का हाल-

राजस्थान में आज कैसा रहेगा मौसम

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में इन दिनों मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। जिसकी वजह है यहां से पश्चिम विक्षोम गुजरना। यहीं कारण है कि यहां आंधी-तूफान और बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट आई है और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। नए विक्षोम के कारण प्रदेश में लू और हीटवेव का कहर कम हुआ है और लोगों ने सुकून की सांस ली है। वहीं आज यानी गुरुवार को कई जिलों में आंधी-तूफान और मेघ गर्जन के साथ बारिश होने के आसार हैं। जिसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। विभाग के मुताबिक 8 से 9 जून तक उत्तरी राजस्थान और पूर्वी- दक्षिण राजस्थान में तेज हवा चलने के साथ ही बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

राजस्थान के इन जिलों में होगी बारिश

राजस्थान के दौसा,जयपुर, धौलपुर, झुंझुनू, कौली, अलवर, भरतपुर, सवाई, माधापुर, हनुमानगढ़, सीकर, बीकानेर, चुरू, जोधपुर, नागौर, जैसलमेर और श्रीगंगानर में आंधी और बारिश की संभावना है। विभाग के मुताबिक मौसम के बदले से इन इलाकों के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकेगी।

End Of Feed