राजस्थान में बारिश के साथ गिरे ओले, इन जिलों में हीटवेव का दौर जारी, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

Rajasthan weather: राजस्थान में बदलते मौसम का दौर जारी है। कई दिनों से गर्मी से बेहाल राजस्थान ने अब राहत की सांस ली है। लोगों को हीटवेव और लू से राहत मिली है। पश्चिमी विक्षोभ से शनिवार को मौसम में फिर बदलाव आया। वहीं कल मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई और कहीं ओले भी पड़े। जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

आज राजस्थान का मौसम

Rajasthan weather: राजस्थान में इन दिनों लगातार मौसम के मिजाज में बदलाव नजर आ रहा है। आंधी-तूफान और बारिश के होने से लोगों को आग उगलती गर्मी से राहत मिली है। साथ ही तापमान में गिरावट भी आई है। नए विक्षोम के कारण प्रदेश में लू और हीटवेव का कहर कम हुआ है और लोगों ने सुकून की सांस ली है। वहीं अगर कल यानी मंगलवाल के मौसम की बात करें तो यहां प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई है और कहीं ओले भी पड़े हैं। जिसके बदा दोपहर में उयदपुर और भीलवाड़ा में तेज हवा के साथ बारिश हुई है। राजस्थान में कल बीकानेर और फतेहपुर का पारा 44 डिग्री दर्ज किया गया है।

इन इलाको में बारिश के आसार

मौसम विभाग ने यहां पहले ही मौसम विभाग के पूर्वानुमान ने पहले यहां आंधी-बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई थी। जिसके अनुसार 9 जून से इन इलाकों में बारिश होनी थी। विभाग के अनुसार राजस्थान के दौसा,जयपुर, धौलपुर, झुंझुनू, कौली, अलवर, भरतपुर, सवाई, माधापुर, हनुमानगढ़, सीकर, बीकानेर, चुरू, जोधपुर, नागौर, जैसलमेर और श्रीगंगानर में आंधी और बारिश की संभावना थी। विभाग का मानना था कि 8 से 9 जून को उत्तरी राजस्थान और पूर्वी- दक्षिण राजस्थान में तेज हवा चलने के साथ ही यहां बारिश के आसार थे। जिनमें उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़, भरतपुर, अलवर, दौसा, जयपुर और प्रतापगढ़ शामिल थी।

End Of Feed