Rajasthan Weather: राजस्थान में बारिश के साथ गिरे ओले, अलर्ट जारी, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
Rajasthan weather: राजस्थान में बदलते मौसम का दौर जारी है। कई दिनों से गर्मी से बेहाल राजस्थान ने अब राहत की सांस ली है। लोगों को हीटवेव और लू से राहत मिली है। पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में फिर बदलाव आया। वहीं कल बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई और कहीं ओले भी पड़े। जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल
आज राजस्थान का मौसम
Rajasthan weather: राजस्थान में इन दिनों लगातार मौसम के मिजाज में बदलाव नजर आ रहा है। आंधी-तूफान और बारिश के होने से लोगों को आग उगलती गर्मी से राहत मिली है। साथ ही तापमान में गिरावट भी आई है। नए विक्षोम के कारण प्रदेश में लू और हीटवेव का कहर कम हुआ है और लोगों ने सुकून की सांस ली है। वहीं अगर कल यानी बुधवार के मौसम की बात करें तो यहां प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई है और कहीं ओले भी पड़े हैं। उदयपुर- कोट और कुछ दूसरे इलाकों में बारिश पड़ने से तापमान में गिरावट रही। इसके साथ ही जयपुर और भरतपुर सहित बिकानेर में हीटवेव का असर कहर बरकरार है।
विभाग के अनुसार बुधवार को राजस्थान के गंगानगर का पारा 46.7 डिग्री रहा। वहीं पिलानी का तापमान 46.7 डिग्री दर्ज किया गया। इसके साथ ही जयपुर में बारिश के आसार बनते हैं, लेकिन बारिश न होने से गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं। वहीं दिन के समय यहां तेज धूप बनी हुई है। विभाग के अनुसार राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी इलाकों में प्री- मानसून की बारिश अगले तीन दिन तक और होने की संभावना है।
ये भी जानें-UP Weather Today: गर्मी से बेहाल यूपी के लोग, 28 जिलों में जारी लू का अलर्ट, जानें कब होगी राहत की बारिश
इन इलाको में बारिश के आसार
मौसम विभाग ने यहां पहले ही मौसम विभाग के पूर्वानुमान ने पहले यहां आंधी-बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई थी। जिसके अनुसार 9 जून से इन इलाकों में बारिश होनी थी। विभाग के अनुसार राजस्थान के दौसा,जयपुर, धौलपुर, झुंझुनू, कौली, अलवर, भरतपुर, सवाई, माधापुर, हनुमानगढ़, सीकर, बीकानेर, चुरू, जोधपुर, नागौर, जैसलमेर और श्रीगंगानर में आंधी और बारिश की संभावना थी। विभाग का मानना था कि 8 से 9 जून को उत्तरी राजस्थान और पूर्वी- दक्षिण राजस्थान में तेज हवा चलने के साथ ही यहां बारिश के आसार थे। जिनमें उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़, भरतपुर, अलवर, दौसा, जयपुर और प्रतापगढ़ शामिल थी।
ये भी देखें- Monsoon In Bihar: बिहार में 2 दिन बाद मॉनसून की दस्तक, गर्मी से मिलेगी राहत; जानें आज कैसा रहेगा मौसम
5 दिन पहले होगी मॉनसून की एंट्री
विभाग के मुताबिक मॉनसून गुजरात तक पहुंच चुका है। जिसके बाद राजस्थान के में प्री-मॉनसून की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में यहां अगले 5 दिन पहले मॉनसून की एंट्री की संभावना है। विभाग के अनुसार राजस्थान में 20 जून को मॉनसून की एंट्री हो सकती है। ऐसे में यहां आंधी चलने और कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने के भी आसार हैं। 11 जून से 14 जून तक भरतपुर, जयपुर, कोटा, अजमेर संभाग में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है।
आज राजस्थान का मौसम
विभाग के मुताबिक आज बुधवार को उदयपुर- कोटा संभाग के लिए मौसम विभाग ने 15 जून तक आंधी और ओलावृष्टि का भी अलर्ट लगा है। दूसरी तरफ पूर्वी राजस्थान के भरतपुर और उत्तरी राजस्थान के बीकानेर के भरतपुर, धौलपुर, करौली, अलवर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और बीकानेर में गुरुवार को गर्मी तेज रहने और हीटवेट की आशंका जताई गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited