Rajasthan Weather: राजस्थान में बारिश के साथ गिरे ओले, अलर्ट जारी, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

Rajasthan weather: राजस्थान में बदलते मौसम का दौर जारी है। कई दिनों से गर्मी से बेहाल राजस्थान ने अब राहत की सांस ली है। लोगों को हीटवेव और लू से राहत मिली है। पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में फिर बदलाव आया। वहीं कल बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई और कहीं ओले भी पड़े। जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

आज राजस्थान का मौसम

Rajasthan weather: राजस्थान में इन दिनों लगातार मौसम के मिजाज में बदलाव नजर आ रहा है। आंधी-तूफान और बारिश के होने से लोगों को आग उगलती गर्मी से राहत मिली है। साथ ही तापमान में गिरावट भी आई है। नए विक्षोम के कारण प्रदेश में लू और हीटवेव का कहर कम हुआ है और लोगों ने सुकून की सांस ली है। वहीं अगर कल यानी बुधवार के मौसम की बात करें तो यहां प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई है और कहीं ओले भी पड़े हैं। उदयपुर- कोट और कुछ दूसरे इलाकों में बारिश पड़ने से तापमान में गिरावट रही। इसके साथ ही जयपुर और भरतपुर सहित बिकानेर में हीटवेव का असर कहर बरकरार है।

विभाग के अनुसार बुधवार को राजस्थान के गंगानगर का पारा 46.7 डिग्री रहा। वहीं पिलानी का तापमान 46.7 डिग्री दर्ज किया गया। इसके साथ ही जयपुर में बारिश के आसार बनते हैं, लेकिन बारिश न होने से गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं। वहीं दिन के समय यहां तेज धूप बनी हुई है। विभाग के अनुसार राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी इलाकों में प्री- मानसून की बारिश अगले तीन दिन तक और होने की संभावना है।

End Of Feed