Rajasthan Weather Today: राजस्थान में बदला मौसम, बारिश से तापमान में गिरावट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

Rajasthan Weather Today: आखिरकार राजस्थान के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। मौसम में बदलाव से राजस्थान के जयपुर और अलवर सहित कई इलाकों में हल्की बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जानिए आज कैसा रहेगा मौसम।

राजस्थान में गर्मी से राहत

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में आखिरकार कहर बरसाती गर्मी से लोगों को राहत मिली। बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को राजस्थान के जयपुर और अलवर सहित कई जिलों में बारिश होने के साथ ही कई इलाकों में आंधी भी आई। साथ ही कुछ इलाकों में बादल छाए रहे। बारिश से तापमान गिरावट के साथ ही लोगों ने भीषण गर्मी में राहत की सांस ली। मौसम विभाग के अनुसार, जहां जयपुर शहर के कुछ इलाकों में अच्छी बारिश हुई, वहीं कई इलाके अभी भी बारिश के इंतजार में सूखे पड़े हैं। कहर बरसाती हीटवेव से लोगों निजात मिली। ऐसे में राजस्थान का सबसे गर्मी शहर गंगानगर रहा। लेकिन, बाड़मेर को लोगों को बारिश से सुकून मिला।

तापमान में गिरावट से मिली राहत

मौसम विभाग के मुताबिक मौसम में हुए बदलाव से राजस्थान में शनिवार को तापमापी पारा में गिरावट आई। तापमान में गिरावट से लोगों को गर्म हवाओं से रहात मिली। वहीं राजस्थान के सबसे गर्मी शहर की बात करें तो शनिवार को प्रदेश में सर्वाधिक गर्म शहर श्रीगंगानगर था। यहां का तापमान 46.2°C दर्ज किया गया। वहीं कोटा और बीकानेर संभागों में लू ने अपना कहर जारी रखा शनिवार को जयपुर में न्यूनतम तापमान 34.9°C रहा, जो सामान्य से 7.2°C से अधिक है।

End Of Feed