Heat Wave ALert: सबको पछाड़ चूरू ने बनाया सबसे ज्यादा तापमान का रिकॉर्ड; पारा 50.5°C तक पहुंचा; घर से बाहर न निकलें
राजस्थान के चूरू में पिछले 24 घंटों में पहली बार अधिकतम तापमान 50.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है। इसके अलावा गंगानगर, फलोदी और पिलानी में भी अधिकतम तापमान 49 डिग्री के पार रहा। राजस्थान के कई इलाकों में सीवियर हीट की स्थिति है। गर्मी के कहर को देखते हुए विभाग ने आज 8 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है-
चूरू में पारा पहुंचा 50.5°C के पार
Rajasthan Weather: राजस्थान में गर्मी अपने शबाब पर है। दिन-रात गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। वहीं गर्मी एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बना रही है। ऐसे में क्या दिन और क्या रात, गर्मी से राहत के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। मंगलवार को चूरू का तापमान तो 50.5°C तक पहुंच गया। चूरू में मई के महीने में ही ऐसी आग उगलती गर्मी साल 2019 में पड़ी थी। जब यहां का तापमान करीब 50.8°C तक दर्जी की गई थी। चूरू की गर्मी के बाद पश्चिम राजस्थान के श्रीगंगानगर ने फलौदी को को पीछे छोड़ दिया है। वहां का तापमान करीब 49.4 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं पीलानी और फलौदी में तापमापी पारा 49 डिग्री पर थमा रहा। वहीं बीकानेर, कोटा, जैसलमेर, जयपुर और बाड़मेर में भी गर्मी आग बरसाती रही।
इन 8 जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अभी 2 दिनों तक और लू चलने की संभावना जताई हैं, जिसे लेकर राजस्थान के 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। विभाग ने 31 मई को गर्मी के राहत मिलने की उम्मीद जताई है। मौसम विभाग के अनुसार अभी दो दिनों तक और गर्मी का कहर जारी रहेगा। मंगलवार को चूरू फलौदी के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आगे निकल गया। चूरू ने राजस्थान के पीलानी में भी मई के महीने में पड़ने वाली 25 साल के रिकॉर्डस तोड़ दिए हैं। मगंलवार को राजस्थान के पीलानी का पारा करीब 49 डिग्री रहा। इससे पहले साल 1999 यहां का पारा 48.6 डिग्री दर्ज किया गया था।
ये भी पढ़ें- चढ़ता पारा-टूटते रिकॉर्ड! गर्मी से दहक रहा झांसी, यूपी का सबसे गर्म दिन रहा मंगलवार
अगले 2 दिनों तक नहीं गर्मी से राहत
भीषण गर्मी से हो रही मौतों का सिलसिला बढ़ रहा है। आग उगलती गर्मी में हीट स्ट्रॉक से लोगों की जान जा रही है। राजस्थान में बढ़ रही गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों तक मौसम का पूर्वानुमान जताया है कि अभी गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं। अगले दो दिनों में राज्य के ज्यादातर इलाकों के तामपान में करीब 2 से 4 डिग्री का बढ़ोतकरी हो सकते हैं।
एक या दो जून से बारिश की संभावना
विभाग का कहना है कि 31 मई से राजस्थान में एक नया पश्चिम विक्षोम एक्टिव होंगे। इसके असर से राज्य के उत्तरी भागों में कही-कहीं बादल गर्जन के साथ बारिश भी हो सकती है। वहीं पश्चिम और उतरी इलाकों में आंधी और बारिश एक या दो जून तक जारी रह सकती हैं।
ये भी जानें- आज का मौसम दिल्ली:गर्मी से उबल रही दिल्ली! तापमान 50 डिग्री के पास, IMD ने बताया कब मिलेगी राहत
राजस्थान के शहरों के तापमान
चूरू- 50.5°C
श्रीगंगानगर - 49.4°C
पिलानी-49.0°C
फलौदी-49.0°C
धौलपुर- 48.3°C
बीकानेर-48.3°C
कोटा-48.2°C
जैसलमेर- 48.2°C
जयपुर-46.6°C
बाड़मेर-46.0°C
31 मई से इन इलाकों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने राजस्थान के आज आठ जिलों में लू का रेड अलर्ट जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही विभाग ने सावधानी बरतने को कहा है। नए पश्चिम विक्षोम से आने वाले 3-4 दिनों तक राज्य के कुछ भागों में तेज हवाएं तल सकती है। वहीं 31 मई को राजस्थान के जयपुर और भरतपुर में, 1 और 2 जून को जयपुर,भरतपुर और बीकानेर के इलाकों में बारिश होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- बस कुछ दिन का और इतंजार! Delhi-NCR में होने वाली है लू की छुट्टी, इस दिन से मिलेगी गर्मी से राहत
पश्चिम विक्षोम होगा एक्टिव
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में अभी दो दिन गर्मी का कहर जारी रहेगा। वहीं तीन दिन बाद पश्चिम विक्षोम के सक्रिय होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान शहर के अलग-अलग हिस्सों में 20-25 km रफ्तार से आंधी चलेगी और 1 और 2 जून को बारिश होने के भी आसार हैं।
अभी और बढ़ सकता है तापमान
विभाग के मुताबिक आने वाले 49 घंटों के बाद अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। राज्य में तेज हीटवेव से पूर्वी राज्यस्थान में 30 मई से और पश्चिम राजस्थान में 31 मई से राहत मिलने के आसार हैं। फिलहाल, विभाग ने 72 घंटों के लिए हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
आज का मौसम, 24 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाएं बढ़ाएंगी ठंड, आज इन राज्यों में कोहरे-बारिश का अलर्ट
संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान पत्थरबाजी, बिगड़ी स्थिति, पुलिस पर हमला; DM ने खुद संभाला मोर्चा
Live Aaj Mausam Ka AQI 24 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली रहा सबसे प्रदूषित शहर, इन राज्यों पर भी छाया है पॉल्यूशन का पहरा
आंध्र प्रदेश में भीषण हादसा, RTC बस से ऑटो की जोरदार टक्कर, 7 लोगों की मौत
Snowfall से माइनस में पहुंचा जम्मू-कश्मीर का पारा, आज भी बर्फबारी और बारिश के आसार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited