Heat Wave ALert: सबको पछाड़ चूरू ने बनाया सबसे ज्यादा तापमान का रिकॉर्ड; पारा 50.5°C तक पहुंचा; घर से बाहर न निकलें

राजस्थान के चूरू में पिछले 24 घंटों में पहली बार अधिकतम तापमान 50.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है। इसके अलावा गंगानगर, फलोदी और पिलानी में भी अधिकतम तापमान 49 डिग्री के पार रहा। राजस्थान के कई इलाकों में सीवियर हीट की स्थिति है। गर्मी के कहर को देखते हुए विभाग ने आज 8 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है-

चूरू में पारा पहुंचा 50.5°C के पार

Rajasthan Weather: राजस्थान में गर्मी अपने शबाब पर है। दिन-रात गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। वहीं गर्मी एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बना रही है। ऐसे में क्या दिन और क्या रात, गर्मी से राहत के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। मंगलवार को चूरू का तापमान तो 50.5°C तक पहुंच गया। चूरू में मई के महीने में ही ऐसी आग उगलती गर्मी साल 2019 में पड़ी थी। जब यहां का तापमान करीब 50.8°C तक दर्जी की गई थी। चूरू की गर्मी के बाद पश्चिम राजस्थान के श्रीगंगानगर ने फलौदी को को पीछे छोड़ दिया है। वहां का तापमान करीब 49.4 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं पीलानी और फलौदी में तापमापी पारा 49 डिग्री पर थमा रहा। वहीं बीकानेर, कोटा, जैसलमेर, जयपुर और बाड़मेर में भी गर्मी आग बरसाती रही।

इन 8 जिलों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने अभी 2 दिनों तक और लू चलने की संभावना जताई हैं, जिसे लेकर राजस्थान के 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। विभाग ने 31 मई को गर्मी के राहत मिलने की उम्मीद जताई है। मौसम विभाग के अनुसार अभी दो दिनों तक और गर्मी का कहर जारी रहेगा। मंगलवार को चूरू फलौदी के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आगे निकल गया। चूरू ने राजस्थान के पीलानी में भी मई के महीने में पड़ने वाली 25 साल के रिकॉर्डस तोड़ दिए हैं। मगंलवार को राजस्थान के पीलानी का पारा करीब 49 डिग्री रहा। इससे पहले साल 1999 यहां का पारा 48.6 डिग्री दर्ज किया गया था।

End Of Feed