Rajasthan Weather Today: राजस्थान के 16 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट, एमपी-छत्तीसगढ़ में गलन ने बढ़ाई सिरदर्दी; जानें कैसा रहेगा मौसम
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। यहां लोगों को ठंड में कांपते हुए देखा जा रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने 16 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान का मौसम
Rajasthan Weather Today: पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश का असर राजस्थान के मौसम पर भी देखने को मिल रहा है। रविवार 8 दिसंबर से प्रदेश में शीतलहर का दौर शुरू हो गया। कंपकंपा देने वाली सर्दियों के बीच ठंड से बचने के लिए लोग आग जलाकर राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं। जगह-जगह लोगों का ग्रुप अलाव जलाकर बैठा हुए नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने राजस्थान के मौसम को देखते हुए प्रदेश के 16 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है। साथ ही आने वाले दिनों में तापमान के और गिरने की संभावना जताई जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसून की तरह ही राजस्थान में इस साल रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ सकती है। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा आज मौसम का हाल -
ये भी पढ़ें - UP Weather Today: यूपी में बढ़ने लगी ठंड, लखनऊ समेत 43 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हा
राजस्थान में मौसम का हाल
राजस्थान में हर गुजरते दिन के साथ ठंड का असर बढ़ता जा रहा है। रविवार से शुरू हुई शीतलहर से मौसम में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। सुबह के समय प्रदेश के कई हिस्सों में कोहरे की परत देखी जा रही है। दिन के दौरान धूप खिली रहने से लोगों को कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है। लेकिन सर्द रातें और सुबह में लोगों को कांपते हुए देखा जा रहा है।
राजस्थान के इन जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट
मौसम विभाग ने राजस्थान के करीब 16 जिलों में कोल्ड वेव यानी शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत, दौसा, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, राजसमंद, डूंगरपुर, टोंक, सीकर, अलवर, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़ और झुंझुनू शामिल है। विभाग द्वारा यहां कोल्ड वेव का येलो अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ें - Delhi-NCR Weather: दिल्ली में बारिश से बिगड़ा मौसम का मिजाज, पारा गिरा धड़ाम; कड़ाके की ठंड करेगी हालत खराब!
शेखावाटी क्षेत्र में दो दिन भीषण शीतलहर की चेतावनी
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान के उत्तरी और शेखावाटी क्षेत्र में 10 से 12 दिसंबर के बीच जबरदस्त शीतलहर चलने की चेतावनी दी गई है। बताया जा रहा है कि इस दौरान न्यूनतम तापमान 6 से 3 डिग्री तक जा सकता है। इस दौरान बच्चों और बुजुर्गों को घर में रहने और उनका खास ध्यान रखने की सलाह दी गई है।
बाड़मेर रहा सबसे गर्म तो सबसे ठंडा कौन सा शहर
जयपुर मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को राजस्थान के बाड़मेर का अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री दर्ज किया गया है। इसके साथ बाड़मेर प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा। लेकिन सिरोही जिला प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका रहा। क्योंकि यहां न्यूनतम तापमान 7.1 दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें - Bihar Weather Today: बिहार में मौसम हुआ बेईमान, कोहरे और ठंड ने किया परेशान, कई जिलों में बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मौसम कैसा रहेगा
राजस्थान के साथ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी ठंड से मौसम के मिजाज बिगड़े हुए दिख रहे हैं। मौसम विभाग ने आज एमपी के सिंगरौली, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट और शहडोल में गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही राजधानी भोपाल, इंदौर और उज्जैन में कोल्ड वेव की संभावना जताई है।
मध्य प्रदेश की तरह छत्तीसगढ़ में भी ठंड बढ़ती जा रही है। हिमालय की तरफ से आ रही हवाओं से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। तापमान गिरने के साथ ठंड का स्तर भी बढ़ता जा रहा है। आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में तापमान और गिरने की संभावना है। ठंड से बचने के लिए लोग आग जलाकर ताप रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
उत्तर बंगा एक्सप्रेस में बैग स्नैचिंग, माल पर कर ट्रेन से कूदा शातिर; देखते रह गए यात्री
उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
दोस्ती शर्मसार! नाबालिग से उनके अपने दोस्तों ने की गंदी हरकतें, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited