Rajasthan Weather Today: राजस्थान में ठंड से कांपे लोग, कोहरे और शीतलहर का डबल अटैक, जल्द राहत मिलने के नहीं आसार

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में ठंड का कहर जारी है और पूरी जनवरी लोगों को ठंड की मार झेलनी है। इस बीच मौसम विभाग ने राज्य में कोहरे, कोल्ड डे के साथ शीतलहर का अलर्ट भी जारी किया है।

राजस्थान में ठंड से कांपे लोग

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में प्रचंड ठंड पड़ रही है। यहां कोहरे और कोल्ड वेव के साथ कोल्ड डे का अलर्ट भी जारी किया गया है। ठंड से राजस्थान के लोगों का बुरा हाल हो गया है। अलाव और हीटर के सहारे लोग खुद को गर्म रखने का प्रयास कर रहे हैं। इस भीषण ठंड में सबसे अधिक परेशानी नौकरी करने वाले लोगों को हो रही है। ठंड में बाहर निकलना मुश्किल होता जा रहा है। इस बीच खांसी, जुकाम और बुखार के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। मौसम विभाग ने ठंड की स्थिति को देखते हुए लोगों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी है। खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल के लिए कहा जा रहा है। मौसम विभाग ने आज राजस्थान के कई जिलों में कोल्ड डे और कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। आइए आपको उन जिलों के नाम बताएं -

राजस्थान में कोल्ड डे का अलर्ट

जयपुर मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, आज हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू, सीकर, नागौर, अजमेर, जयपुर, अलवर, दौसा, धौलपुर, करौली, भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, झालावाड़ और बारां में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। यहां रातों के तरह ही दिन भी बहुत सर्द होगा। दिन के समय भी लोगों को ठिठुरता हुआ देखा जाएगा।

कोहरे की चादर में ढके राजस्थान के यह जिले

मौसम विभाग द्वारा कोल्ड डे के साथ राजस्थान के कई जिलों में कोहरे का भी अलर्ट जारी किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, आज बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू, जयपुर, दौसा, करौली, धौलपुर, नागौर, अलवर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, अजमेर, कोटा, झालावाड़, बारां, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, प्रतापगढ़ और सिरोही में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।

End Of Feed