Rajasthan Weather Today: राजस्थान में बदले मौसम के मिजाज, फिर ठिठुरते नजर आए लोग, कई जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में बीते दिनों मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। लेकिन शनिवार से फिर लोगों को ठिठुरता हुआ देखा जा रहा है। मौसम विभाग ने आज गणतंत्र दिवस के दिन प्रदेश के कई जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है।

राजस्थान में बदले मौसम के मिजाज

Rajasthan Weather Today: राजस्थान के मौसम में बीते कुछ दिनों से उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। तेज धूप खिलने से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिलने लगी है। कभी ठंड तो कभी गर्मी का लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर देखने को मिल रहा है। यहां जुकाम, बुखार और खांसी के मामले बढ़ रहे हैं। लोगों को बदलते इस मौसम में खास ख्याल रखने की सलाह दी गई है। लेकिन शनिवार को प्रदेश में फिर ठंड महसूस की गई। इसकी वजह शीतलहर को बताया जा रहा है। प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर का दौर जारी है, जिस वजह से तापमान में गिरावट देखी जा रही है। हालांकि दिन से समय धूप खिली रही है लेकिन शीतलहर के कारण इसका अधिक प्रभाव देखने को नहीं मिल रहा। मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में आज कोल्ड डे का अलर्ट भी जारी किया है।

राजस्थान में कोल्ड डे का अलर्ट

राजस्थान में ठंड का सितम खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 6 जिलों में कोल्ड का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में हनुमानगढ़, चुरू, झुंझुनू, सीकर, नागौर और करौली जिला शामिल है। इस दौरान इन जिलों में कहीं-कहीं छिछला कोहरा छाया हुआ है।

मुख्य जिलों में अधिकतम तापमान

राजस्थान में सबसे कम न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री दर्ज किया जा रहा है। इसके अलावा सिरोही में 19.4 डिग्री, सीकर 21.5 डिग्री, अलवर 21.6 डिग्री, भीलवाड़ा में 23.3 डिग्री, कोट 23.5 डिग्री, चूरू 24 डिग्री, धौलपुर 24.1, बीकानेर 24.2 डिग्री, गंगानगर में 24.2 डिग्री, जैसलमेर 24.2 डिग्री, नागौर 24.4 डिग्री, पिलानी 25 डिग्री, फलोदी 25.6 डिग्री, डूंगरपुर 25.6 डिग्री, दौसा 25.8 डिग्री और जालौर 26.1 डिग्री दर्ज किया जा रहा है।

End Of Feed