Rajasthan Weather Today: बहुत हुई बादलों की आंख मिचौली, क्या अब गुलाबी नगरी पर मेहरबान होंगे बादल; IMD ने फिर जारी किया अलर्ट

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मानसून मेहरबान हो रहा है। मौसम विभाग ने राज्य के 10 जिलों में आंधी बारिश और अलर्ट जारी किया है। यहां लोगों को उमस वाली गर्मी से राहत मिलेगी।

राजस्थान में झमाझम बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मानसून की एंट्री 25 जून 2024 को हो गई थी। उसके बाद से प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की जा रही है तो वहीं कुछ इलाकों में केवल आंधी और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया। इस बीच कई जिलों में बादल छाए तो हुए हैं पर बरस नहीं रहे हैं। लेकिन अब लोगों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। राजस्थान के लोगों को जल्द ही उमस वाली गर्मी से राहत मिलने वाली है, क्योंकि राज्य पर मानसून मेहरबान जो होने लगा है। मौसम विभाग ने आज राजस्थान के 10 जिलों में आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

बेहाल राजस्थान की राजधानी का हाल

मौसम विभाग की रिपोर्ट में पिछले दिनों जयपुर, सीकर और नागौर में बारिश होने की संभावना जताई गई थी, लेकिन यहां बादल बिन बरसे ही आगे बढ़ रहे हैं। इस बीच लोगों को उमस वाली गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम में बढ़ती नमी ढ़ने लगी है। उमस के कारण लोग पसीने में तरबतर हो रहे हैं।
End Of Feed