Rajasthan Weather: राजस्थान जमकर बरसेंगे बदरा, 20 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट; जानिए आने वाले दिनों में मौसम का हाल

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मानसून की दस्तक के बाद से ही बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग राजस्थान के मौसम को लेकर समय-समय पर अपडेट देता रहता है। विभाग ने आज 20 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसमें से 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।

राजस्थान में बारिश का अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मानसूनी बारिश जमकर बरस रही है। जयपुर, बीकानेर, जोधपुर सभी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत है। राज्य के तापमान में भी कमी आई है। शनिवार को 40 डिग्री तापमान के बाद रविवार को हुई बारिश से पारा गिरकर 32 डिग्री पहुंच गया। झमाझम हो रही बारिश के कारण नदियां और नाले उफान पर है। भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। सड़कों पर पानी भरा होने से यात्रा करना मुश्किल हो रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने 10 जुलाई से प्रदेश के 9 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।

इन 9 जिलों में जारी बारिश का अलर्ट

मौसम सम विभाग ने राजस्थान के 9 जिलों में 10 जुलाई से बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बूंदी, दौसा, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, करौली और सवाई माधोपुर शामिल हैं। विभाग के अनुसार, इन जिलों में तेज बारिश हो सकती है। विभाग ने यहां बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

आज कहां-कहां होगी बारिश

मौसम केंद्र जयपुर की रिपोर्ट के अनुसार, आज यानी 8 जुलाई को गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चुरू, झुंझुनू, सीकर, भरतपुर, धौलपुर, करौली में भारी बारिश, आंधी और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कोटा, सवाई माधोपुर, जयपुर, अजमेर, टोंक, दौसा, अलवर और अन्य जिलों में हल्की बारिश और बारिश की बौछार होने की संभावना जताई गई है। कुल मिलाकर मौसम केंद्र, जयपुर ने राजस्थान के 20 जिलों में बारिश, वज्रपात और आंधी का येलो अलर्ट जारी किया है।

End Of Feed