Rajasthan Monsoon Update: कहीं गर्मी तो कहीं मौसम हुआ सुहावना, राजस्थान में जारी आंधी-बारिश का येलो अलर्ट; कैसा रहेगा आज मौसम का हाल

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मौसम बदलने लगा है। यहां कहीं लू का अलर्ट जारी है तो कहीं आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने आने वाले 5-6 दिनों में पूरे राजस्थान में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है।

राजस्थान के कई जिलों में जारी बारिश का येलो अलर्ट

Rajasthan Weather Today: उत्तर भारत में मानसून की एंट्री हो गई है। मानसून उत्तर भारत के राज्यों की ओर बढ़ रहा है। लंबे समय से भीषण गर्मी और लू के थपेड़े झेल रहे लोगों का बारिश का इंतजार खत्म हो रहा है। गर्मी से बेहाल हो रहे लोगों को अब राहत जो मिलने लगी है। लेकिन राजस्थान में अभी भी कुछ जिले ऐसे हैं जहां लू का और गर्म रात का अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान में लोगों को कहीं बारिश से राहत मिल रही है तो कहीं लू के थपेड़े झेलने पड़ रहे हैं। बता दें कि राजस्थान में मानसून ने 25 जून को दक्षिण-पूर्वी भागों में प्रवेश किया। बताया जा रहा है कि 5-6 दिनों में पूरे राजस्थान में मानसूनी बारिश होगी और मौसम सुहावना बना रहेगा। इस बीच मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

राजस्थान के इन जिलों में होगी मानसूनी बारिश

मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में हनुमानगढ़, चूरू,अलवर, पाली, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, बारां, झालावाड़, डूंगरपुर, सवाई माधोपुर, बंसवाल, जालौर, बाड़मेर, धौलपुर, कोटा, जोधपुर, सीकर, में तेज गरज-चमक के साथ तेज बारिश और आंधी चलने की संभावना जताई गई है। बता दें कि जयपुर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा और भरतपुर और इनके आसपास के क्षेत्रों में 2 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है।

End Of Feed