Rajasthan Weather Today: ठंड से ठिठुरा राजस्थान, बारिश और ओलावृष्टि के आसार; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मौसम विभाग ने आज बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। साथ ही राज्य में घना कोहरा भी छाया रहेगा। आने वाले दिनों में राजस्थान में ठंड और बढ़ने के आसार हैं।

ठंड से ठिठुरा राजस्थान

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। यहां एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की मानें को अगले दो दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान प्रदेश में 2 से 3 डिग्री तक तापमान बढ़ सकता है, लेकिन इसका ठंड पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा। क्योंकि बारिश और कोहरे के साथ प्रदेश में कोल्ड डे का अलर्ट भी जारी किया गया है।

राजस्थान में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, अजमेर और नागौर में आज हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना जताई गई है। इससे तापमान में कमी आने के साथ ठंड का स्तर और बढ़ेगा और इन जिलों में सर्दियों का प्रचंड रूप देखने को मिलेगा।

End Of Feed