Rajasthan Weather Today: राजस्थान में कोहरे और शीतलहर का अटैक, बारिश से गिरेगा तापमान, जानें आगामी दिनों में मौसम का हाल

Rajasthan Weather Today: राजस्थान के मौसम में आगामी दिनों में बदलाव की संभावना जताई जा रही है। सक्रिय हो रहे नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। इससे प्रदेश के तापमान में और कमी आ सकती है।

राजस्थान में मौसम का हाल

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है तो वहीं कई जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। इस बीच बताया जा रहा है कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। इसका असर राजस्थान के मौसम पर देखने को मिलेगा। आने वाले दिनों में कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। बारिश से प्रदेश के तापमान में और कमी आएगी और ठंड का स्तर भी बढ़ेगा। बढ़ती ठंड से सबसे अधिक परेशानी स्कूल और ऑफिस जाने वाले लोगों को हो रही है। सुबह के समय भीषण ठंड में घर से बाहर निकलना मुश्किल होने लगा है। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा आज मौसम का हाल -

राजस्थान के इन जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट

मौसम विभाग ने राजस्थान के 5 जिलों में कोल्ड वेव यानी शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में गंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, चूरू और झुंझुनू में शीतलहर का दौर जारी रहेगा। यहां बर्फीली हवाएं चलने की वजह से कंपकंपा देने वाली सर्दी पड़ रही है। ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे हैं।

10 जिलों में जारी कोहरे का येलो अलर्ट

जयपुर मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, आज राजस्थान के अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर में कोहरा का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान इन शहरों में विजिबिलिटी कम रहेगी। लोगों को सड़क पर यात्रा करते समय सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

End Of Feed