Rajasthan Weather Today: राजस्थान में फिर शुरू होगा बारिश का दौर, इन दिन से झमाझम बरसेंगे बदरा; जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मानसून विदाई की ओर बढ़ रहा है। लेकिन मौसम विभाग ने विदाई से पहले प्रदेश में 6 दिन तक झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है। इस बीच आइए जानें आज का मौसम कैसा रहेगा।

राजस्थान में बारिश

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मानसून सुस्त पड़ गया है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के किसी भी जिले में बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान में बारिश की संभावना बनती नजर नहीं आ रही है। इसलिए प्रदेश को ग्रीन जोन में रखा गया है। राजस्थान में मौसम शुष्क बना हुआ है। बारिश की कमी के बीच तापमान में वृद्धि होने लगी है और एक बार फिर लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा रहा है। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। लेकिन मौसम विभाग के नए अपडेट के अनुसार, विदाई से पहले प्रदेश में झमाझम मानसूनी बारिश होगी, इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।

राजस्थान में आज का मौसम

मौसम विभाग ने प्रदेश के किसी भी जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया है। राजस्थान को ग्रीन जोन में शामिल किया गया है। इस दौरान प्रदेश के किसी भी जिले में बारिश होने के आसार नहीं है। प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ बना हुआ है, लेकिन कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर जैसे कुछ जिलों में बादल छाए रहेंगे।

6 दिन चलेगा बारिश का दौर

मौसम विभाग के अनुसार, विदाई से पहले राजस्थान में मानसून फिर एक्टिव होगा और झमाझम बारिश होगी। जानकारी के अनुसार, राजस्थान में मानसून 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक एक्टिव रहेगा। इन 6 दिनों में लगातार बारिश होने से प्रदेश का मौसम सुहावना हो जाएगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। इस दौरान पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है। बताया जा रहा है कि मानसून की ट्रफ लाइन अब बीकानेर से होकर गुजर रही है। इसलिए पूर्वोत्तर राजस्थान चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।
End Of Feed