Rajasthan Weather Today: लोगों को गर्मी से मिलेगी निजात, जल्द बारिश होने के आसार; IMD ने बताया
Rajasthan Weather Today: राजस्थान के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट, आंधी और बारिश की संभावना जताई है।
राजस्थान में मौसम के हाल
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर बरस रहा है। आग की भट्टी बने राजस्थान में गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है। लेकिन अब, राजस्थान के लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय हो रहा है। जिसके प्रभाव से राजस्थान के कई इलाकों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि आने वाले दिनों में तापमान के और कम होने की संभावना है। जानकारी के अनुसार, जून की शुरुआत राजस्थान के लिए राहत भरी होने वाली है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना भी जताई है।
राजस्थान में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते आंधी-बारिश का दौर देखने को मिलेगा। जून की शुरुआत राजस्थान के लोगों के लिए राहत से भरी होगी। भीषण गर्मी में झुलस रहे लोगों को राहत देने के लिए बारिश जो दस्तक देने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, आज दोपहर के बाद से राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। बदलते इस मौसम का असर 2 जून तक जारी रहेगा। इस दौरान राज्य में आंधी और बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ का सबसे अधिक असर राजस्थान की राजधानी जयपुर, बीकानेर, दौसा, टोंक, भीलवाड़ा, भरतपुर और शेखावटी पर पड़ेगा। वहीं कुछ इलाको में 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। बता दें कि बारिश और हवाओं से राहत मिलने के साथ राजस्थान के लोगों को धूल भरी आंधी का भी सामना करना पड़ेगा।
तापमान में होगी गिरावट
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में अगले 48 घंटों में तापमान गिरने का अनुमान है। यहां 2 से 3 डिग्री अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। बता दें कि 1 से 2 जून तक तापमान में कमी आएगी और लोगों को हीटवेव से भी राहत मिलेगी।
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान के अलवर में 1, 2 और 3 जून को आंधी के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी, वहीं बांसवाड़ा में 2 और 3 जून को बारिश, बाड़मेर में पूरे सप्ताह आंधी की संभावना है। भरतपुर में 1,2 और 3 जून को बारिश की संभावना, भीलवाड़ा में 1 और 2 जून को बारिश की संभावना है। हनुमानगढ़ में बारिश की और फलोदी में आंधी की संभावना है। इन क्षेत्रों के साथ राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश और आंधी की संभावना है।
भीषण गर्मी लाई मौत का फरमान
हीटवेव के कारण राजस्थान में अब तक 61 लोगों की मौत हुई हैं। लेकिन आधिकारिक तौर पर अभी तक पांच मौतों का ही आंकड़ा जारी किया गया है। हीटवेव के कारण हो रही मौतों पर राजस्थान हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया और जस्टिस अनूप ढंढ ने केंद्र और राज्य सरकार को मुआवजा देने के साथ एक विशेष एडवाइजरी जारी करने के लिए भी कहा है। चलिए आपको बताएं राजस्थान के किस क्षेत्र में हुई है कितनी लोगों को मौत -
- पाली संभाग में 18
- अजमेर में 15
- जोधपुर 8
- कोटा 6
- भरतपुर 3
- जयपुर 6
- बीकानेर 2
- सीकर 2
- उदयपुर 1
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited