Rajasthan Weather Today: लोगों को गर्मी से मिलेगी निजात, जल्द बारिश होने के आसार; IMD ने बताया

Rajasthan Weather Today: राजस्थान के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट, आंधी और बारिश की संभावना जताई है।

राजस्थान में मौसम के हाल

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर बरस रहा है। आग की भट्टी बने राजस्थान में गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है। लेकिन अब, राजस्थान के लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय हो रहा है। जिसके प्रभाव से राजस्थान के कई इलाकों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि आने वाले दिनों में तापमान के और कम होने की संभावना है। जानकारी के अनुसार, जून की शुरुआत राजस्थान के लिए राहत भरी होने वाली है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना भी जताई है।

राजस्थान में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते आंधी-बारिश का दौर देखने को मिलेगा। जून की शुरुआत राजस्थान के लोगों के लिए राहत से भरी होगी। भीषण गर्मी में झुलस रहे लोगों को राहत देने के लिए बारिश जो दस्तक देने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, आज दोपहर के बाद से राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। बदलते इस मौसम का असर 2 जून तक जारी रहेगा। इस दौरान राज्य में आंधी और बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ का सबसे अधिक असर राजस्थान की राजधानी जयपुर, बीकानेर, दौसा, टोंक, भीलवाड़ा, भरतपुर और शेखावटी पर पड़ेगा। वहीं कुछ इलाको में 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। बता दें कि बारिश और हवाओं से राहत मिलने के साथ राजस्थान के लोगों को धूल भरी आंधी का भी सामना करना पड़ेगा।

तापमान में होगी गिरावट

मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में अगले 48 घंटों में तापमान गिरने का अनुमान है। यहां 2 से 3 डिग्री अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। बता दें कि 1 से 2 जून तक तापमान में कमी आएगी और लोगों को हीटवेव से भी राहत मिलेगी।

End Of Feed