Rajasthan Weather Today: राजस्थान में इस दिन से झमाझम बरसेंगे मेघ, गर्मी से मिलेगी राहत; IMD ने बताया मौसम का हाल

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में बारिश पर ब्रेक लगने से गर्मी बढ़ने लगी है। लेकिन लोगों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि मानसून विदाई से पहले एक बार फिर झमाझम बरसेगा। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।

राजस्थान में बारिश का कहर

राजस्थान में बारिश का कहर
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में बारिश का दौर थमने लगा है। बारिश रुकने के साथ शहर के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। राजस्थान का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है। तापमान बढ़ने से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने राजस्थान को ग्रीन जोन में रखा हुआ है। इस दौरान किसी भी जिले में अच्छी या भारी बारिश की कोई संभावना बनती नजर नहीं आ रही है। लेकिन कई जिलों में बादलों की आवाजाही जारी है। मौसम विभाग ने बताया कि विदाई से पहले प्रदेश में बादल एक बार फिर झमाझम बरसेंगे।

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, मानसून की विदाई से पहले 25 सितंबर से प्रदेश में बारिश का दौर फिर शुरू होगा। दो दिन बाद राजस्थान के कई जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि 26 सितंबर से पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी। एक अनुमान के अनुसार, 27 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश होगी। भारी बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
End Of Feed