Rajasthan Weather Today: राजस्थान में ठंड का प्रकोप, कोल्ड डे और कोहरे का अलर्ट जारी; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में बीते दिनों हुई बारिश के बाद मौसम ठंडा बना हुआ है। मौसम विभाग ने उदयपुर समेत कई जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। वहीं अधिकतर जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश इस समय कोहरे और ठंड का डबल अटैक झेल रहा है।
राजस्थान में मौसम का हाल
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में बीते दो दिनों हुई लगातार बारिश और ओलावृष्टि के कारण प्रदेश का मौसम ठंडा बना हुआ है। साथ ही कोहरे का अलर्ट भी जारी है। ठंड, बारिश, ओलावृष्टि और कोहरे की मार झेलने के बाद अब मौसम ने करवट ले ली है। हालांकि प्रदेश में कोहरे का दौर अभी जारी है, जिस कारण सड़क, रेल व हवाई यातायात प्रभावित हो रहा है। कई ट्रेनें देरी से चल रही है। साथ ही सड़कों पर ट्रैफिक धीमा हो गया है। बढ़ती ठंड के कारण लोग घरों के बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। कोहरे और बढ़ती ठंड के कारण जनजीवन भी प्रभावित होने लगा है। ठंड को देखते हुए बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखने की सलाह दी गई है। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में कोहरे के अलर्ट के साथ कोल्ड डे का अलर्ट भी जारी किया है। आइए आपको बताएं मौसम विभाग ने कहां-कहां जारी किया अलर्ट -
राजस्थान में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में घने कोहरे के विभिन्न अलर्ट जारी किए हैं। कहीं ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। जयपुर मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, आज राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, अलवर, अजमेर, सवाई माधोपुर और चित्तौड़गढ़ में घना कोहरा छाया रहेगा।
इसके अलावा मौसम विभाग ने बीकानेर, नागौर, पाली, सिरोही, राजसमंद, भीलवाड़ा, बूंदी, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, बारां, जयपुर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर और करौली में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान इन जिलों में विजिबिलिटी बहुत कम रहेगी। सुबह के समय यातायात व्यवस्था प्रभावित रहेगी। लेकिन दिन चढ़ने के साथ कोहरे में कमी आएगी और मौसम साफ हो जाएगा।
इन जिलों में जारी कोल्ड डे का अलर्ट
मौसम विभाग ने राजस्थान में कोहरे के साथ कई जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट भी जारी किया है। इन जिलों में उदयपुर, कोटा, टोंक, झुंझुनू और सीकर में कोल्ड डे का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। ठंड से बचने के लिए राजस्थान में लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। साथ ही निवासी सुबह और शाम के समय कम से कम घर से बाहर निकल रहे हैं और गर्म कपड़ों की कई लेयर्स पहने हुए हैं। यहां लोग ठंड से बचने के लिए आवश्यक सारे जतन कर रहे हैं।
कल कैसा रहेगा राजस्थान में मौसम का हाल
मौसम विभाग ने सोमवार को राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, झुंझुनू, बीकानेर, नागौर, अलवर, उदयपुर और चित्तौड़गढ़ में ठंडे दिन का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा जयपुर, भरतपुर, दौसा, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, बूंदी, झालावाड़, बारां, भीलवाड़ा, पाली, राजसमंद, सिरोही, प्रतापगढ़, अजमेर आदि जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
पटना में प्रशांत किशोर समेत 600-700 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, छात्रों को उकसाने का लगा आरोप
BPSC अभ्यर्थियों को सड़क से हटाने के लिए पुलिस ने जमकर चलाईं लाठियां, वाटर कैनन का भी इस्तेमाल
Kal Ka Mausam, 30 दिसंबर, 2024: उत्तर भारत के कई राज्यों में सोमवार को कोहरे का कहर, प्रचंड ठंड के लिए रहें तैयार
Kal Ka Mausam, [30 DEC 2024]: दिल्ली-एनसीआर में भीषण ठंड, कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी, जानें कैसा रहेगा कल मौसम का हाल
मुजफ्फरपुर में नाबालिग पर आया मौलाना का दिल, घर से बुलाकर साथ लेकर हुआ फरार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited