Rajasthan Weather Today: राजस्थान में भारी बारिश, आनासागर झील का जलस्तर बढ़ा, पानी-पानी हुआ शहर

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिसके कारण कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात बने हुए है। इस बीच मौसम विभाग ने 29 जिलों में बारिश की संभावना जताई है।

राजस्थान का मौसम

मुख्य बातें
  • राजस्थान में आज झमाझम बरसेंगे मेघ
  • 5 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी
  • बारिश से नदियों का बढ़ा जलस्तर

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मेघ झमाझम बरस रहे हैं। कई जिलों में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। कई इलाकों में बाढ़ का खतरा गहरा होता जा रहा है। नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट किया जा रहा है और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है। कई जिलों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। सड़कें जलमग्न हो गई है। भले ही लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है, लेकिन जगह-जगह जलभराव उनके लिए किसी आफस के कम नहीं है। मौसम विभाग की मानें तो इस पूरे सप्ताह राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा।

आनासागर झील में सैलाब

अजमेर में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पिछले कई दिनों से यहां भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते आनासागर झील का जलस्तर बढ़ गया। झील का पानी शहर में आ गया है। यहां सड़के जलमग्न हो गई है।

राजस्थान के 5 जिलों में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट

मौसम विभागकी 27 अगस्त की रिपोर्ट में राजस्थान के 5 जिलों में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में जालोर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा शामिल है। यहां तेज हवाओं के साथ आंधी और अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, यहां 40 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है। मौसमी गतिविधियों को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को घरों में सुरक्षित रहने की सलाह दी है।

End Of Feed