Rajasthan Weather Today: राजस्थान में बरसात का दौर, जयपुर-कोटा समेत 17 जिलों में बारिश का अलर्ट; जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मौसम विभाग ने भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज राजधानी समेत 17 जिलों में बदरा झूमकर बरसेंगे। इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

राजस्थान में बारिश का कहर

मुख्य बातें
  • राजस्थान में भारी बारिश का दौर
  • 4 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
  • गर्मी से मिलेगी राहत

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में भारी बारिश का दौर अभी भी जारी है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कई दिनों तक बारिश का सिलसिला थमने की उम्मीद नहीं है। राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है। इससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिल रही है, लेकिन जलजमाव लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 4 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, जबकि 13 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा शेष जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान प्रदेश के अधिकतर जिलों में 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। आइए आपको बताएं कैसा रहेगा आज प्रदेश में मौसम का हाल -

राजस्थान में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने राजस्थान में बारिश के विभिन्न अलर्ट जारी किए हैं। कहीं ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने राज्य के 4 जिलों अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद और उदयपुर में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अति भारी बारिश से यहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।

राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में अति भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है। विभाग ने बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, सिरोही, जालोर, पाली, नागौर, जयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा और चित्तौड़गढ़ में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश ये यहां मौसम सुहावना और कूल-कूल बना रहेगा।

End Of Feed