Rajasthan Weather Today: राजस्थान में भीषण ठंड का कहर, बारिश से लुढ़केगा पारा, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में दिसंबर के अंतिम दिनों में भीषण ठंड का प्रकोप देखने को मिलेगा। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर दिख रहा है। यहां आने वाले सप्ताह में बारिश होने की संभावना जताई गई है।

राजस्थान में मौसम का हाल

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में भीषण ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में शीतलहर और ठंड का कहर जारी रहेगा। लगातार बढ़ रही ठंड लोगों के लिए परेशानी बन रही है। राजस्थान में लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। इस बीच पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण राजस्थान के मौसम में बदलाव देखे जा रहे हैं। मौसम विभाग ने राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बारिश और ओले पड़ने की संभावना जताई हैं। बारिश होने से प्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। ठंड बढ़ने से ठिठुरन में भी वृद्धि होगी। कंपकंपा देने वाली इस ठंड में बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखने की सलाह दी गई है।

राजस्थान में लुढ़केगा पारा

मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान के तापमान 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है। तापमान कम होने से शीतलहर की स्थिति बन सकती है। दिसंबर का अंतिम दिनों में प्रदेश में भीषण ठंड का कहर देखने को मिलेगा।

इन जिलों में आज बारिश की संभावना

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। बारिश होने से तापमान में कमी आएगी और ठंड भी बढ़ेगी। इस दौरान सबसे अधिक परेशानी का सामना सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों और ऑफिस जाने वाले लोगों को करना पड़ेगा।

End Of Feed