Rajasthan Weather: राजस्थान में मॉनसून एक्टिव, इन जिलों में बारिश के आसार; जानें मौसम का IMD अपडेट

Rajasthan: राजस्थान में मॉनसून की दस्तक के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है। बुधवार को कई इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। आज गुरुवार को भी यहां कई जिलों में भारी बारिश के आसार जताए गए हैं-

राजस्थान का मौसम

मुख्य बातें
  • राजसथान में आज का मौसम
  • इन जिलों में होगी भारी बारिश
  • 11 से 15 जुलाई तक का मौसम

Rajasthan weather: राजस्थान में मौसम का दौर जारी है। कल 10 जुलाई बुधवार को भी यहां जयपुर, उदयपुर और अलवर समेत कई जगहों पर बारिश दर्ज की गई। वहीं आज गुरुवार को भी मौसम विभाग ने कई जिलों बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार आज जयपुर सहित कई जिलों में बारिश की उम्मीद है। वहीं कल राजस्थान में सबसे अधिक तापमान फतेहपुर में दर्ज किया गया। वहीं विभाग ने 11 से 15 जुलाई के के बीच कई इलाकों में हल्की बारिश के साथ ही मेघगर्जन की भी उम्मीद जताए हैं।

कैसा रहेगा आज का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक आज राजस्थान के भरतपुर के कई इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं। वहीं 11 जुलाई से यहां मॉनसून ट्रफलाइन हिमालय की तरह शिफ्ट होगा, जिससे यहां बारिश के कमी दर्ज की जाएगी। इसके साथ ही 11 से 15 जुलाई के दौरान कई इलाकों में हल्की बारिश के साथ ही मेघगर्जन के आसार हैं।

राजस्थान में 24 में कितनी हुई बारिश

End Of Feed